इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों व छात्रों को देश के प्रति कर्तव्य की याद दिलायी तथा उन्हें चीन के सामानों का बहिष्कार करने के लिए शपथ दिलायी. फैंस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोलोक बिहारी राय ने भारत सहित एशिया के अन्य देशों यथा पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका आदि में चीन के बढ़ते आर्थिक दबाव पर चिंता व्यक्त की. फैंस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन बजाज ने विषय प्रवेश कराते हुए बताया कि हाईफा क्या है.
उन्होंने इजराइल के इतिहास में भारतीय सैनिकों के अविस्मरणीय गाथा का सविस्तार वर्णन किया. संगोष्ठी में रांची विवि के पूर्व साइंस डीन व विनोबा भावे विवि के पूर्व प्रोवीसी डॉ अंजनी श्रीवास्तव व झारखंड अल्पसंख्यक अायोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने भी स्वदेशी अपनाने व विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की बात की. इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अारके मरेठिया विशेष रूप से उपस्थित थे. आगंतुकों का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य डॉ नंद कुमार सिंह ने व मंच संचालन फैंस के उपाध्यक्ष डॉ संदीप कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजकुमार ने किया.