7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती सहित तीन की माैत

फारबिसगंज : एनएच 57 पर पोठिया गांव के समीप शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक एवं एक युवती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार एक युवती एवं एक युवक अररिया की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में पोठिया गांव के समीप स्थित फोर लेन कट […]

फारबिसगंज : एनएच 57 पर पोठिया गांव के समीप शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक एवं एक युवती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार एक युवती एवं एक युवक अररिया की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में पोठिया गांव के समीप स्थित फोर लेन कट पर एक ही दिशा से तेज गति से जा रहे मालवाहक ट्रक ने ठोकर मार दिया. ठोकर से बाइक पर सवार युवती की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.

मृतक बाइक सवार युवक की पहचान भागकोहेलिया पंचायत के मियां हाट वार्ड संख्या 12 फारबिसगंज निवासी 35 वर्षीय मो सलमान पिता पीर मोहम्मद के रूप में की गयी. जबकि मृतका की पहचान फारबिसगंज के दल्लू टोला वार्ड संख्या 18 की निवासी बतायी गयी. बताया जाता है कि उक्त दोनों युवक युवती आपस में रिश्तेदार थे. जो किसी काम से अररिया जा रहे थे. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रख कर जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क के जाम रहने के कारण छोटे से बड़े वाहनों कि लंबी कतार घंटों लगी रही. घटना की सूचना पर पहुंचे फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, सिमराहा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, अनि शिवनारायण यादव, अनि दिनेश प्रसाद यादव, गिरिजा पंडित सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया व जाम हटाया. वहीं पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .

परिजनों की चीत्कार से भर आयीं आखें : एनएच 57 पर पोठिया गांव के समीप शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में हुई युवक व युवती की मौत के बाद परिजनों के चीत्कार से अस्पताल में मौजूद लोग भी गमगीन हो गये. मृतक के रिश्तेदार में शम्स तबरेज, साबिर ताहिर अंसारी, मो मिकाईल, गंगा प्रसाद साह, सुरेश साह के अलावा भाजपा नेता प्रतापनारायण मंडल सहित अन्य ने मृतक के रोते बिलखते परिजनों को समझा बुझा कर सांत्वना देते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें