जहानाबाद : बिहार के पूर्वमुख्यमंत्रीऔरहिंदुस्तान अवाम मोरचा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी के समधी को पुलिस ने अपहरण के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है.जीतनराम मांझी के समधी और सेवानिवृत जिला भूअर्जन पदाधिकारी रामगुलाम मांझी को जहानाबाद नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को स्थानीय फिदा हुसैन रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रामगुलाम मांझी और उनके पोते रविरंजन पर एक पूर्व वार्ड पार्षद की नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोपलगा है. पूर्व वार्ड पार्षद ने छह महीने पूर्व जहानाबाद के नगर थाना में अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण और उनके साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस प्राथमिकी के दर्ज होने के बाद से मामले की जांच जारी थी. इस क्रम में शनिवार को रामगुलाम मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मुकदमे में रविरंजनकेअलावा रामगुलाम मांझी, उनकी पत्नी तथा बेटा को भी अभियुक्त बनाया गया था. थाने से पीआर बाउंड पर छोड़े जाने के कारण वे न्यायालय से जमानत नहीं ले पाये थे.
ये भी पढ़ें… बिहार : RLSP विधायक को मिली परिवार समेत जान से मारने की धमकी