नयी दिल्ली : कांग्रेस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पत्नी के पिछले साल गुपचुप ढंग से मुंबई आने के दावों पर आज कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का सरकार का जो पुख्ता दावा है, उस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है तथा इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को स्पष्टीकरण देना चाहिए.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, दुर्भाग्य की बात है कि दाऊद इब्राहिम की बीबी माहजबीं अपने पिता सलीम शेख से मिलने 2016 मुंबई आयी थी. मोदी सरकार और उनकी एजेंसियां सोती रहीं. उन्होंने सवाल किया कि सीबीआई और खुफिया एजेंसी रॉ क्या कर रही थी. जो पूरे देश का दोषी है, उसकी बीबी मोदी सरकार की नाक के नीचे सरेआम मुंबई आती है, अपने पिता से मिलती है और वापस चली जाती है. उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं होती. कोई कार्वाई क्यों नहीं होती.
सुरजेवाला ने कहा, यह ऐसा खुलासा है जिसे स्वयं ठाणे पुलिस ने किया है. इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को स्पष्टीकरण देना चाहिए. पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने संवाददातओं से कहा कि यह बहुत ही चिंताजनक खबर है कि दाऊद की पत्नी पिछले साल मुंबई आयी थी और 15 दिन रहकर वह वापस चली गयी. आखिर उस समय मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र एवं केंद्रीय एजेंसियां क्या कर रही थीं. उन्हें इसकी भनक क्यों नहीं मिली.
शुक्ला ने कहा, वह आयी और चुपचाप वापस कैसे चली गयी. इस बारे में मुंबई पुलिस एवं महाराष्ट्र सरकार को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, सरकार का आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का जो पुख्ता दावा है, उस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है. दाऊद की पत्नी के आने के बारे में मुंबई पुलिस द्वारा इंकार किये जाने के बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा कि इस बारे में महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय को स्पष्टीकरण देना चाहिए.
शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दावे को भी गलत बताया कि वह जिस योजना का प्रारंभ करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में समय की बाध्यता नहीं होती तथा एक सरकार किसी योजना का प्रारंभ करती है और दूसरी सरकार उसका उद्घाटन करती है. उन्होंने ब्रह्मपुत्र पर सबसे लंबे पुल समेत तमाम ऐसी योजनाओं के नाम गिनाये जिनका शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया और उनका उद्घाटन मोदी ने किया.