13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने तोड़ा सीजफायर, आज ”टेररिस्तान” को यूएनजीए में करारा जवाब देंगी सुषमा स्वराज

श्रीनगर/नयी दिल्ली: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है बीती रात पाकिस्तानी रेंजर्स ने फिर एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू, सांबा और पुंछ जिलो में भारतीय सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाया जिसमें बीएसएफ के दो जवानों सहित सात लोग […]

श्रीनगर/नयी दिल्ली: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है बीती रात पाकिस्तानी रेंजर्स ने फिर एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू, सांबा और पुंछ जिलो में भारतीय सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाया जिसमें बीएसएफ के दो जवानों सहित सात लोग घायल हो गये हैं.

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और गोले दागे गये. पिछले 10 दिनों में पाकिस्तान की ओर से 9वीं बार सीजफायर उल्लंघन हुआ है. आपको बता दें कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. गत शुक्रवार पाकिस्तान ने उल्टा भारत पर युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाया था.

VIDEO: पाकिस्तान बन चुका है ‘टेररिस्तान’, ओसामा को शरण देने वाला खुद को बता रहा है आतंकवाद से पीड़ित

पाकिस्तान के इन आरोपों पर संयुक्त राष्ट्र में शुक्रवार को भारत की ओर से जवाब दिया गया था और कश्‍मीर राग अलापने पर भारत ने पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ की संज्ञा दी थी. सूत्रों की मानें तो शनिवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दुनिया के सामने पाकिस्तान को लेकर सबसे बड़े प्लेटफार्म यूएनजीए पर भारत का पक्ष रखेंगी.

फिर पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत के खिलाफ जहर उगला था जिसका भारत ने पुरजोर जवाब दिया. अब्बासी ने भारत पर झूठे आरोपों का पुलिंदा दुनिया के सामने रखा था. हालांकि उसके कुछ देर बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत ने आतंक को पालन वाले पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी थी. यूएन में भारत की प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने ही शाहिद अब्बासी को करारा जवाब दिया था और पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ कहकर संबोधित किया. शनिवारको विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी एक-एक कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सारे आरोपों का जवाब देंगी. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे सुषमा स्वराज का संबोधन होगा. संबोधन में वे पाकिस्तान का जगजाहिर सच दुनिया के सामने रखेंगी और पाकिस्तान को टेररिस्तान का दर्जा देने की वजह सबको बतायेंगी. युद्ध विराम तोड़ने से लेकर कश्मीर में आतंक फैलाने तक जैसी तमाम बातें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने संबोधन में रखेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें