रांची : दलबदल मामले की अगली सुनवाई अब 25 सितंबर को होगी़ शुक्रवार को इसकी सुनवाई होनी थी़ लेकिन दलबदल के आरोपी विधायकों के अधिवक्ताओं की ओर से फैक्स कर सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया गया था़ स्पीकर दिनेश उरांव के न्यायाधिकरण ने इस पर आपत्ति जतायी़ स्पीकर का कहना था कि फैक्स के माध्यम से संवाद कर अनुरोध करना ठीक नहीं है़
प्रतिवादियों को न्यायाधिकरण के समक्ष उपस्थित होना चाहिए़ न्यायाधिकरण ने वादी पक्ष यानि बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव के अधिवक्ताओं की आपत्ति पर संज्ञान लेते हुए कहा कि विगत सुनवाई विशेष परिस्थिति में स्थगित की गयी थी़ इसे व्यवस्था के रूप में नहीं अपनाया जा सकता है़