संयुक्त राष्ट्र : सीरिया के मुद्दे पर रूस का यूरोपीय संघ से टकराव हो गया है. उसका आरोप है कि संघ ने पुनर्निर्माण निधि को युद्ध समाप्त कर सकनेवाले राजनीतिक हस्तांतरण से जोड़ कर इस सहायता राशि का राजनीतिकरण किया है. यूरोपीय संघ ने अप्रैल माह में सीरिया को छह अरब डॉलर की सहायता राशि देने का संकल्प लिया था. सीरिया में सात साल से युद्ध चल रहा है जिसमें अब तक 3,30,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
न्यू यॉर्क में गुरुवारको संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर यूरोपीय संघ द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में रूस के उप विदेश मंत्री जेन्नडी गातिलोव ने कहा कि सहायता राशि का इस्तेमाल सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल-असद पर दवाब बनाने के लिए राजनीतिक हथियार के तौर पर किया जा रहा है.
यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने कहा कि यह राशि तब तक सीरिया को नहीं दी जायेगी जब तक युद्ध को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में वार्ता में एक विश्वसनीय राजनीतिक परिवर्तन पर समझौता नहीं हो जाता. बहरहाल, गातिलोव ने कहा कि स्कूलों, अस्पतालों और महत्वपूर्ण ढांचों के पुनर्निर्माण के लिए इस सहायता राशि की जरूरत अभी है.
ब्रिटेन ने दलील दी कि यह राशि असद शासन को इनाम के रूप में नहीं दी जानी चाहिए, जबकि फ्रांस ने आरोप लगाया है कि दमिश्क लगातार मानवीय सहायताओं को बाधित कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक नेताओं के जुटने के दौरान उठनेवाले शीर्ष कूटनीतिक मुद्दों में इस वर्ष सीरिया में चल रहे युद्ध के मुद्दे को शामिल नहीं किया गया है. इस बार ज्यादा जोर उत्तर कोरिया और ईरान से उत्पन्न होनेवाले परमाणु खतरों पर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र सीरिया सरकार और विपक्ष के बीच शांति वार्ता का अगला चरण अगले महीने शुरू करने की योजना बना रहा है. हालांकि, पूर्व में की गयी वार्ताओं का नतीजा शून्य रहा है.