कोलकाता : सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को मिली हैट्रिक की जमकर तारीफ की है. कुलदीप ने कल मैथ्यू वेड, एश्टोन एगर और पैट कमिंस के विकेट लगातार तीन गेंदों पर लिये.वह चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गये.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन डे इंदौर में, भाग्यशाली रहा है होलकर स्टेडियम
वहीं हरभजन सिंह ने 2001 में कोलकाता टेस्टमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. हरभजन और कुलदीप की हैट्रिक में तुलना के सवाल पर उस समय कप्तान रहे गांगुली ने कहा , मैं तुलना नहीं करना चाहता. हैट्रिक बनाना आसान नहीं होता. कुलदीप के आईपीएल कप्तान गौतम गंभीर ने कहा , आपकी जर्सी का रंग केकेआर की बजाय बीसीसीआई का ब्लू भले ही हो लेकिन गेंदबाजी के तेवरों में कोई बदलाव नहीं.शाबाश.