19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरों व पंचायत सेवकों के पास पड़े हैं 15.14 करोड़ रु

रांची : राज्य की पंचायती राज संस्थाओं द्वारा योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए दी गयी राशि में से 15.14 करोड़ रुपया पड़ा हुआ है. कारण है कि संबंधित इंजीनियरों, पंचायत सेवकों और लाभुक समितियों ने पंचायती राज संस्थाओं द्वारा दी गयी राशि को समायोजित नहीं कराया है. इस बात का उल्लेख महालेखाकार ने रांची […]

रांची : राज्य की पंचायती राज संस्थाओं द्वारा योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए दी गयी राशि में से 15.14 करोड़ रुपया पड़ा हुआ है. कारण है कि संबंधित इंजीनियरों, पंचायत सेवकों और लाभुक समितियों ने पंचायती राज संस्थाओं द्वारा दी गयी राशि को समायोजित नहीं कराया है. इस बात का उल्लेख महालेखाकार ने रांची जिला परिषद, धनबाद जिला परिषद , पलामू जिला परिषद सहित कुछ पंचायत समितियों के ऑडिट के बाद तैयार रिपोर्ट में किया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन पंचायती राज संस्थाओं द्वारा योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए इंजीनियरों, पंचायत सेवकों और लाभुक समितियों को अस्थायी अग्रिम राशि दी गयी थी.नियमानुसार योजनाओं को पूरा करने के बाद संबंधित एजेंसियों द्वारा राशि का समायोजन कराना है. यानी उन्हेंं अग्रिम के रूप में दी गयी राशि के खर्च का हिसाब देना है. साथ ही बची हुई राशि सरकार को लौटानी है. ऑडिट में पाया कि रांची जिला परिषद के इंजीनियरों ने अस्थायी अग्रिम के रूप में ली गयी एक से तीन करोड़ रुपये की राशि का हिसाब नहीं दिया है. इंजीनियर सुनील सिंह ने 1.40 करोड़, प्रदीप कुमार भगत ने 3.42 करोड़, एचके सिंह ने 1.53 करोड़ और देन बिहारी यादव ने रांची जिला परिषद से मिली 1.26 करोड़ रुपये का समायोजन नहीं कराया है.

इसी तरह इंजीनियर खालिद परवेज ने 33.20 लाख और जतरो उरांव ने धनबाद जिला परिषद से मिली 21.70 लाख रुपये के खर्च का हिसाब नहीं दिया है. इंजीनियर बीएन तिवारी ने गढ़वा जिला परिषद से मिले 11.70 लाख रुपये का हिसाब नहीं दिया है. पलामू जिला परिषद से अग्रिम के रूप में मिली 11.52 लाख रुपये का हिसाब इंजीनियर तारकेश्वर सिंह ने नहीं दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लंबे समय से इंजीनियरों द्वारा अग्रिम का हिसाब नहीं देने की वजह से ऑडिट के दौरान इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी कि संबंधित योजनाएं क्रियान्वित हुई हैं या नहीं.
इंजीनियरों के पास पड़ी राशि का ब्योरा (लाख में)
पंचायती राज संस्था राशि इंजीनियर
जिला परिषद रांची 140.42 सुनील सिंह सहायक अभियंता
जिला परिषद रांची 153.37 एचके सिंह सहायक अभियंता
जिला परिषद रांची 126.06 देव बिहारी यादव सहायक अभियंता
जिला परिषद रांची 8.53 जय प्रकाश गुप्ता कनीय अभियंता
देवघर जिला परिषद 7.00 दिलीप कुमार सिंह, कनीय अभियंता
जिला परिषद धनबाद 33.20 खालिद परवेज सहायक अभियंता
जिला परिषद धनबाद 21.70 जतरो उरांव, कनीय अभियंता
जिला परिषद धनबाद 5.85 बीएन दास सहायक अभियंता
जिला परिषद धनबाद 0.50 एनके सिंह सहायक अभियंता
जिला परिषद गढ़वा 2.00 बीके तिवारी कनीय अभियंता
जिला परिषद गढ़वा 8.25 जनेश्वर राम कनीय अभियंता
जिला परिषद गढ़वा 0.65 नागेंद्र कनीय अभियंता
जिला परिषद गढ़वा 0.27 दिनेश्वर तिवारी कनीय अभियंता
जिला परिषद गढ़वा 11.70 बीएन तिवारी कनीय अभियंता
जिला परिषद गढ़वा 0.06 गोपाल पाठक सहायक अभियंता
जिला परिषद गोड्डा 12.82 चंद्र देव मोदी कनीय अभियंता
जिला परिषद गोड्डा 15.32 मानिक कुमार सहायक अभियंता
जिला परिषद गोड्डा 8.24 मनोज कुमार पन्ना कनीय अभियंता
जिला परिषद पलामू 6.87 गोपाल पाठक सहायक अभियंता
जिला परिषद पलामू 18.29 दिनेश्वर द्विवेदी कनीय अभियंता
जिला परिषद पलामू 0.20 उपेंद्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता
जिला परिषद पलामू 16.00 ओम प्रकाश शर्मा कनीय अभियंता
जिला परिषद पलामू 11.52 तारकेश्वर सिंह कनीय अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें