मोतिहारी : शहर के राजाबाजार बालखाना मोहल्ला में बुधवार की रात एक महिला को चाकू मार घायल कर दिया गया. घायल महिला प्रभावती देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है.
Advertisement
महिला को चाकू घोंपा, 42 सौ नकद छीने
मोतिहारी : शहर के राजाबाजार बालखाना मोहल्ला में बुधवार की रात एक महिला को चाकू मार घायल कर दिया गया. घायल महिला प्रभावती देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान बच्चों के विवाद को […]
बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान बच्चों के विवाद को लेकर मोहल्ला के सेखारी मली, लड्डू मली व रीना देवी दरवाजे पर आकर गाली गलौज की. विरोध करने पर मारपीट की, उसके बाद चाकू मार घायल कर दिया. कान की बाली व पर्स सहित 42 सौ नकद छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
पीपरा में महिला को फरसा से मार किया घायल : मोतिहारी. पीपरा थाने के भेरखिया गांव में मैना देवी को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर उसने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसकी बकरी ग्रामीण रिकदेव राम के दरवाजे पर रखा मवेशी का दाना खा गयी. इसको लेकर रिकदेव राम, सिकीलवती देवी, ज्ञानती देवी, रानी देवी सहित अन्य लोगों ने दरवाजे पर चढ़ गाली-गलौज की. विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पीपरा थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement