19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला दारोगा को बेरहमी पीटा .पैसे नहीं देने पर किया प्रताड़ित

महिला दारोगा ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी पति व ससुरालवालों पर कमाई में आधा हिस्सा मांगने, गाली-गलौज करने व मारपीट का आरोप बेतिया : महिला दारोगा को उसके पति व देवर ने मारपीट कर घायल कर दिया है. इस बारे में लालगढ़ निवासी महिला ेने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें […]

महिला दारोगा ने मुफस्सिल थाने

में दर्ज करायी प्राथमिकी
पति व ससुरालवालों पर कमाई में आधा हिस्सा मांगने, गाली-गलौज करने व मारपीट का आरोप
बेतिया : महिला दारोगा को उसके पति व देवर ने मारपीट कर घायल कर दिया है. इस बारे में लालगढ़ निवासी महिला ेने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति अरूण कुमार, देवर बबलू को आरोपी बनाया गया है.
पीड़िता ने बताया है कि उसकी पहली शादी लालगढ़ निवासी मथुरा प्रसाद के पुत्र मिथलेश प्रसाद से हुई थी. जिससे उसे एक पुत्र हुआ. इसी बीच डकैतों ने उसके पति की हत्या कर दी. उसके बाद पुलिस अधीक्षक से आदेश लेकर दूसरी शादी उसी गांव के ललन प्रसाद के पुत्र अरुण प्रसाद से कर ली. शादी के बाद उसे दो पुत्र हुए. हाल के दिनों में एक पुत्र की मौत हो गयी.
दारोगा ने आरोप लगाया है कि पति अरुण अपने पिता ललन प्रसाद के कहने पर चलते हैं. कहते हैं कि उनका बेटे से कोई वास्ता नहीं है. यह जिम्मेवारी दारोगा की है. आरोपित पीड़िता की कमाई के पैसे मांगते हैं. पैसा नहीं देने पर मारपीट व गाली-गलौज करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके बड़े बेटा जीवन कुमार ने जब विरोध किया, तो आरोपित अरुण कुमार व उनके भाई बबलू ने उसके पीट दिया. बेटा को पीटता देख जब मां बचाने गयी, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. जिससे मां-बेटे को गंभीर रूप से चोंटे आयी है. पीड़िता का यह भी आरोप है कि थानाध्यक्ष व पुलिस से उनकी जान-पहचान है. कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. कमायी संपत्ति में उसे हर हाल में आधा हिस्सा देना होगा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें