रांची : खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को पहले मुकाबले में हरियाणा की टीम ने जयपुर की टीम को 26 के मुकाबले 30 अंकों से हराया. पहले हॉफ से ही हरियाणा की टीम जयपुर पर बढ़त बनाकर चल रही थी जो आखिरी तक कायम रहा. हरियाणा की ओर से वजीर सिंह ने सबसे अधिक 10 अंक जुटाये. इसके अलावा आशीष ने 4 अंक अर्जित किया. आशीष को मोमेंट ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया.
रांची में हरियाणा की यह पहली जीत है. इस जीत के साथ हरियाणा जोन ए की अंकतालिका में 17 मैच में 8 जीत के साथ 54 अंक लेकर दूसरे नंबर पर बरकरार है. जबकि जयपुर अपने खराब प्रदर्शन के कारण अंकतालिका में अभी भी काफी नीचे है. 19 सितंबर को हरियाण की टीम पुनेरी पल्टन के साथ खेले गये मैच में हार गयी थी. रांची में प्रो कबड्डी सीजन पांच में हरियाणा का यह अंतिम मुकाबला था. दूसरा मैच पटना पाइरेट्स और यूपी योद्ध के बीच खेला जायेगा.