15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे अपने कामकाज में लायेगा प्रोफेशनल अंदाज, 75 स्टेशनों पर होगी ”डायरेक्टर” की तैनाती

नयी दिल्ली : रेलवे अब अपने कामकाज के अंदाज में बदलाव लाने की तैयारी में हैं. जल्द ही यात्रियों को रेलवे का प्रोफेशनल अदाज दिख सकता है. रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा दिए गए निर्देश के अंतर्गत रेल प्रशासन ने बड़े रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन निदेशकों के रूप में युवा, प्रतिभाशाली और ऊर्जावान अधिकारियों […]

नयी दिल्ली : रेलवे अब अपने कामकाज के अंदाज में बदलाव लाने की तैयारी में हैं. जल्द ही यात्रियों को रेलवे का प्रोफेशनल अदाज दिख सकता है. रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा दिए गए निर्देश के अंतर्गत रेल प्रशासन ने बड़े रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन निदेशकों के रूप में युवा, प्रतिभाशाली और ऊर्जावान अधिकारियों की नियुक्ति करने का फैसला किया है. इन अधिकारियों का चुनाव रेलवे के विभिन्न परिचालन सेवाओं से स्क्रीनिंग और जांच के बाद किया जाएगा. उन्हें समन्वय व सार्वजनिक व्यवहार के संदर्भ में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. मंत्रालय ने ए 1 श्रेणी के 75 स्टेशनों में स्टेशन निदेशक के पद का सृजन किया है.

स्टेशन निदेशक यह सुनिश्चित करेंगे कि स्टेशन ग्राहकों के लिए उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में कार्य करे. इसके अलावा उच्च व्यावसायिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता के साथ उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा. स्टेशन निदेशक और उनकी टीम के कार्य निम्न होंगे: –
● ग्राहकों को शीघ्रता व विनम्रता के साथ समस्यामुक्त सेवा प्रदान करना
● स्टेशन और स्थिर ट्रेनों पर उचित स्वच्छता और साफ-सफाई
● टिकट खिड़की और आरक्षण कार्यालय में कुशलतापूर्वक कार्य
● स्टेशन पर रेलगाड़ियों के समय की पाबंदी, प्लेटफार्म पर रेल का सही समय पर आगमन और प्रस्थान
● स्टेशन पर सभी यात्री सुविधाओं का उचित रखरखाव
● यात्री पूछताछ प्रणाली और प्रदर्शन बोर्ड का उचित रखरखाव
● पार्सल कार्यालय द्वारा कुशलता व पारदर्शिता के साथ ग्राहक को सेवा उपलब्ध कराना
● स्टेशन पर खानपान व अन्य स्टालों की निगरानी
● शिकायत का तत्काल निवारण
● यात्रियों की सुरक्षा
● स्टेशन को ग्राहक के लिए एक उत्कृष्ट सेवा केंद्र बनाने हेतू कोई भी अन्य सेवा/सुविधा उपलब्ध कराना.
इन कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए स्टेशन निदेशकों को रेलवे की विभिन्न विभागीय टीमों का सहयोग मिलेगा. ‘यातायात सुविधा’ और ‘यात्री सुविधा’ से संबंधित निर्णय लेने की प्रक्रिया में स्टेशन निदेशकों को शामिल किया जाएगा. गैर-किराया मद से आमदनी के तहत स्टेशन के व्यावसायिक इस्तेमाल से संबंधित निर्णयों में स्टेशन निदेशक का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए स्टेशन निदेशक अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं.
ए 1 श्रेणी के कुछ स्टेशन हैं- नई दिल्ली, देहरादून, हावड़ा, सीएसटी मुंबई, विशाखापट्टनम, मुगलसराय जंक्शन, आगरा कैंट, न्यू जलपाईगुड़ी, जोधपुर, खड़गपुर, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई सेंट्रल, बैंगलोर सिटी, हैदराबाद आदि.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें