Advertisement
युवा आयोग का गठन हो : चिराग पासवान
जिला लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन फतुहा : युवाओं के विकास के लिए युवा आयोग का गठन जरूरी है. उक्त बातें लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने फतुहा के मां आशीर्वाद हॉल में आयोजित जिला लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार देश में महिला आयोग, […]
जिला लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
फतुहा : युवाओं के विकास के लिए युवा आयोग का गठन जरूरी है. उक्त बातें लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने फतुहा के मां आशीर्वाद हॉल में आयोजित जिला लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार देश में महिला आयोग, अतिपिछड़ा आयोग, अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग है, उसी प्रकार युवा आयोग का गठन जरूरी है. उन्होंने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देने और उनके विकास की नीतियां बनाने में युवा आयोग कारगर साबित होगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम देश-दुनिया में बढ़ रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का आह्वान किया.
साथ ही 2019 में लोकसभा और 2020 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से ही संगठन को मजबूत करने के साथ युवा लोजपा, महिला संगठन, दलिता सेना आदि अन्य प्रकोष्ठों को भी मजबूत करने का निर्देश दिया. सम्मेलन में फतुहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह ने चांदी का मुकुट पहना कर चिराग पासवान का स्वागत किया.
मौके पर पटना जिला संगठन प्रभारी सुरेंद्र चौधरी, सत्येंद्र सिंह, राज बल्लभ यादव, श्याम बाबू यादव, दिलीप पासवान, रंजीत यादव, कमलेश पासवान, विमला देवी, श्याम बली पासवान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement