19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रद्युम्न हत्याकांड : डीएम के आदेश के बाद भी फतुहा में बेधड़क चल रहे प्राइवेट स्कूल

फतुहा : शहर में 27 निजी विद्यालय जो बिना निबंधन के चल रहे हैं. उनके संचालकों के सामने शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने घुटने टेक दिये हैं. बंद करने के आदेश के बावजूद विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे हैं. जब इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुप्त नारायण सिंह से पूछा गया, तब उन्होंने बताया […]

फतुहा : शहर में 27 निजी विद्यालय जो बिना निबंधन के चल रहे हैं. उनके संचालकों के सामने शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने घुटने टेक दिये हैं. बंद करने के आदेश के बावजूद विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे हैं. जब इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुप्त नारायण सिंह से पूछा गया, तब उन्होंने बताया की इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गयी है, लेकिन कार्रवाई करने संबंधित कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है.
शिक्षकों को भी करानी होगी मानसिक जांच
नौनिहालों की सुरक्षा : शिक्षकों को भी करानी होगी मानसिक जांच
सीबीएसई के दिशा-निर्देश के बाद हरकत में आये स्कूल, वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू
पटना : प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की समुचित सुरक्षा के सवाल पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का रुख सख्त है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा जवाब तलब किये जाने के बाद बोर्ड ने स्कूलों को अपने सभी कर्मचारियों की मानसिक जांच (साइकोमेट्रिक टेस्ट) व पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. इनमें शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हैं.
चूंकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के बावजूद स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बच्चों को बेरहमी से पीटने की घटनाएं प्रकाश में आती रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने शिक्षकों की भी जांच व वेरीफिकेशन की अनिवार्यता बतायी है. बोर्ड के निर्देश के बाद शहर व आसपास के स्कूलों ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.
शिक्षकों के आक्रोश व कुदृष्टि का शिकार होते रहे हैं बच्चे: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की घटना ने बेशक अभिभावकों को दहला दिया है. लेकिन शहर व राज्य समेत देश के अन्य हिस्सों में भी ऐसी कई घटनाएं प्रकाश में आती रही हैं, जिनमें बच्चे शिक्षकों के आक्रोश का शिकार हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्र को 40 तमाचा मारने, झारखंड के जमशेदपुर स्थित स्कूल में शिक्षक के तमाचे से छात्र के कान का पर्दा फटने, शहर के एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्र के साथ अश्लील हरकत किये जाने समेत अन्य घटनाएं प्रताड़ना के उदाहरण हैं.
विशेषज्ञों की टीम करेगी स्कूलों का सेफ्टी ऑडिट: सीबीएसई ने स्कूलों को सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया है. वहीं सिक्यूरिटी सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (एसएसएसडीसी) ने सीबीएसई के समक्ष विशेषज्ञों की टीम से स्कूलों का सेफ्टी ऑडिट कराने की पेशकश की है.
सीबीएसई की सहमति मिली, तो सुरक्षा विशेषज्ञों की टीम देश भर में स्कूलों का सेफ्टी ऑडिट करेगी. काउंसिल की ओर से स्कूलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सख्त निगरानी के उपाय सुझाने के साथ ही विशेषज्ञों के सहयोग से कर्मचारियों का साइकोमेट्रिक टेस्ट व यथासंभव मनोविकारों का भी पता लगाने की बात कही गयी है.
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की घटना के बाद से कई स्कूलों ने सुरक्षा के आवश्यक उपाय में सहयोग के लिए काउंसिल से संपर्क किया है.
डीएम भी दे चुके हैं निर्देश
पिछले दिनों प्राइवेट स्कूलों के संचालक व प्राचार्यों के साथ बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने भी शिक्षकों व कर्मियों की मानसिक जांच व पुलिस वेरिफिकेशन का निर्देश दिया था. उसके बाद से स्कूल प्रबंधनों ने जांच के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है.
क्या है साइकोमेट्रिक टेस्ट
यह टेस्ट मनोचिकित्सा के तहत आता है. इसमें सामान्यत: संख्यात्मक व मौखिक तर्क तथा चित्रात्मक तर्क आधारित जांच की जाती है. नौकरी अथवा नियोजन के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग पद्धति के रूप में यह जांच करायी जाती है. इसमें व्यक्तित्व से जुड़े प्रश्नों के आधार पर व्यक्तिगत गुण-दोष का पता लगाने का प्रयास किया जाता है.
इस क्रम में बदलती परिस्थिति के अनुसार व्यक्ति की प्रतिक्रिया की भी जानकारी हासिल की जाती है. ताकि पता चल सके कि आवेदक या व्यक्ति संस्थान अथवा प्रतिष्ठान के लिए कितना योग्य है.
प्राचार्यों ने सड़क पर किया मार्च
शिक्षा विभाग द्वारा जिले के 1190 स्कूलों को नोटिस जारी कर बंद करने का आदेश दिये जाने के खिलाफ स्कूलों के संचालक, प्राचार्य व निदेशक आंदोलन पर उतर आये हैं. बुधवार को बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले उन्होंने जैविक उद्यान से डीपीओ ऑफिस तक मार्च कर डीइओ ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.
प्रद्युम्न हत्याकांड
पुनरावृत्ति नहीं होने देने व सेफ
स्कूल बनाने का सामूहिक संकल्प
बिहार में प्रद्युम्न हत्याकांड की पुनरावृत्ति नहीं होगी. शहर समेत राज्य भर के सीबीएसई स्कूलों में सुरक्षा के समुचित इंतजाम व सेफ स्कूल की अवधारणा मूर्त रूप लेगी. यह संकल्प है शहर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित 150 स्कूलों से आये प्राचार्य, संचालक व निदेशकों का. पाटलिपुत्र सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में बुधवार को कारगिल चौक पर चैतन्य सभा की गयी. इसमें सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पारित कर पूरी गंभीरता के साथ अमल में लाने का सामूहिक संकल्प लिया गया. इसके तहत किसी भी दुर्घटना की आशंका को नगण्य करने के लिए स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था पूर्णत: दुरुस्त करना, बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करना, प्रशासनिक सहयोग व स्कूलों में पढ़ाई के लिए स्वस्थ माहौल तैयार करना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें