17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्ति की भक्ति में डूबी योग नगरी

शारदीय नवरात्र. कलश स्थापन आज, मंदिरों में गूंजने लगे दुर्गा सप्तशती के श्लोक सुबह 6:03 बजे से 8:22 बजे तक कलश स्थापन का है शुभ मुहूर्त जिले के विभिन्न शक्तिपीठों में बनाये गये भव्य पूजा-पंडाल पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी की गयी पूरी बाजार हुआ गुलजार होती रही खरीदारी मुंगेर : आदिशक्ति मां दुर्गा के […]

शारदीय नवरात्र. कलश स्थापन आज, मंदिरों में गूंजने लगे दुर्गा सप्तशती के श्लोक

सुबह 6:03 बजे से 8:22 बजे तक कलश स्थापन का है शुभ मुहूर्त
जिले के विभिन्न शक्तिपीठों में बनाये गये भव्य पूजा-पंडाल
पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी की गयी पूरी
बाजार हुआ गुलजार होती रही खरीदारी
मुंगेर : आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का त्योहार शारदीय नवरात्र गुरुवार को कलश स्थापन के साथ ही आरंभ हो जायेगा़ इसके पूर्व बुधवार को महालया पर श्रद्धालुओं ने माता के आवाहन को लेकर आराधना की. भक्ति जागरण किया तथा माता की प्रतिमा में उनके आंखों को आकार दिया गया़ पूजा की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है, वहीं पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर दोपहर बाद से देर शाम तक बाजारों में भी काफी भीड़ लगी रही़ दस दिनों तक चलने वाली पूजा को लेकर बाजार में फलों के दाम में भी काफी उछाल आया है.
भक्ति गीतों से गूंजने लगे पूजा पंडाल: एक ओर जहां महालया के दिन से ही शहर से गांव तक बने पूजा पंडालों में माता के जयकारे गूंजने लगे हैं. वहीं दूसरी ओर महिला श्रद्धालुओं द्वारा गाये जा रहे देवी के गीत से घर-आंगन पावन हो गया है़ माता के भक्ति भजनों से गली-मोहल्ला गुंजायमान होने लगा है़ दुर्गा पूजा का त्योहार हिंदु धर्मावलंबियों के लिए न सिर्फ एक त्योहार है, बल्कि एक बड़ा उत्सव भी है़ जिसकी तैयारी में शहर के बड़ी दुर्गा महारानी स्थान, शक्तिपीठ चंडिकास्थान, जमालपुर के बंगाली दुर्गा स्थान, योगमाया दुर्गा स्थान, तिलडीहा सहित शहर से गांव तक विभिन्न पूजा पंडालों को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया है़
माता के नौ स्वरूपों की होगी पूजा
वैसे तो नवरात्रि का अर्थ ही नौ रात्रि होती है़ इस बार प्रत्येक दिन माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होगी. नवरात्रि में अलग- अलग दिन माता के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी तथा सिद्धिदात्री देवी की पूजा- आराधना की जायेगी़ वहीं विजयादशमी को कलश का विसर्जन किया जायेगा़ मान्यता है कि नवरात्रि में कुंवारी कन्याओं की पूजा करने से भक्त आदिशक्ति माता दुर्गा के असीम अनुकंपा के पात्र बनते हैं.
देर शाम तक होती रही खरीदारी: दुर्गापूजा को लेकर बुधवार को दोपहर बाद से बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ शहर के एक नंबर ट्रैफिक से लेकर गांधी चौक तथा गोला रोड में खरीदारों की भारी भीड़ के कारण कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी़ छोटे-बड़े कपड़ों के दुकानों में जहां रंग-बिरेंगे व नये डिजायनर कपड़ों की बिक्री जम कर हो रही थी़ वहीं फल व तस्वीरों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था़ खरीदारी का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा़
देवी बोधन 26 सितंबर मंगलवार को
पंडित विनोद झा के अनुसार इस बार नवरात्रि का शुभ मुहूर्त सुबह 6:03 बजे से 8:22 बजे तक ही रहेगा. इसके बाद नौ दिन तक रोजाना मां दुर्गा का पूजन और उपवास किया जायेगा़ अभिजीत मुर्हूत 11.36 से 12.24 बजे तक बताया गाया है तथा देवी बोधन 26 सितंबर मंगलवार को होगा. बांग्ला पूजा पद्धति को मानने वाले पंडालों में उसी दिन पट खुल जाएंगे. जबकि 27 सितंबर सप्तमी तिथि को सुबह 9.40 बजे से देर शाम तक माता रानी के पट खुलने का शुभ मुहूर्त है. शुभ मुहूर्त में कलश स्थापन से श्रद्धालुओं की पूजा सफल होती है. साथ ही सुबह उठकर सप्तशती का पाठ करना शुभ माना जाता है. बताया गया कि इस बार माता का आगमन डोली पर है, जबकि गमन मुर्गा पर है़ माता का आगम-गमन व्याकुलता को दर्शाती है़
फलों की कीमतों में आयी उछाल
फल कीमत
सेब 70- 90 रु़ / किलो
केला 30- 50 रु़ / दर्जन
नारंगी 60- 70 रु़ / किलो
अनार 100- 140 रु़ / किलो
खीरा 30- 40 रु़ / किलो
अमरूद 30- 50 रु़ / किलो
नारियल 30- 40 रु़ / पीस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें