19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझा में बंधक बना कर पांच घरों को खंगाला

मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर जोगीरहा टोला में एक ही रात पांच घरों में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर घर में चोरी करने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राजरूप राय […]

मांझा : मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर जोगीरहा टोला में एक ही रात पांच घरों में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने गृहस्वामी को बंधक बना कर घर में चोरी करने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने इसकी पुष्टि करते हुए अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही. वहीं, परिजनों ने बताया कि अब्दुल अहमद के घर में घुसे बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया और करीब एक लाख 25 हजार रुपये नकद और 50 हजार रुपये का आभूषण लूट लिया.

वहीं, इसी गांव में नेसार अंसारी के घर में घुसे बदमाशों ने दस हजार रुपये नकद, 1.40 लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. इसी गांव के पश्चिम टोला के नंदलाल राम के घर से सात हजार रुपये नकद समेत अन्य सामान की चोरी कर ली गयी. सुबह में खेत में खाली बक्सा, पेटी बरामद की गयी. पुलिस परिजनों की निशानदेही पर संजय राम, वीरू राम, राजू राम और रंजित राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों की ओर से चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अन्य की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें