मुस्लिम कारीगर बना रहे काली मंदिर
Advertisement
डोली पर आयेंगी मां दुर्गा कलश स्थापना आज से
मुस्लिम कारीगर बना रहे काली मंदिर शेखपुरा : दशहरा के अवसर पर यहां गंगा-जमुनी संस्कृति का नायाब नमूना देखने को मिल रहा है. हिंदू मुस्लिम के बीच आपसी सौहार्द को प्रदर्शित करती है. पंडाल में काली मंदिर का रूप दिया जा रहा है. चांदनी चौक स्थित पटेल दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस साल जमुई जिले […]
शेखपुरा : दशहरा के अवसर पर यहां गंगा-जमुनी संस्कृति का नायाब नमूना देखने को मिल रहा है. हिंदू मुस्लिम के बीच आपसी सौहार्द को प्रदर्शित करती है. पंडाल में काली मंदिर का रूप दिया जा रहा है. चांदनी चौक स्थित पटेल दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस साल जमुई जिले के भल्लेपुर स्थित काली मंदिर का भव्य रूप दिया जा रहा है. इस मंदिरनुमा पंडाल का निर्माण करने मधुपुर निवासी मुस्लिम कारीगर कादिर आलम दिन रात एक किये हुए हैं. इस पूजा समिति द्वारा निर्माण कार्य लगभग एक माह पूर्व ही शुरू कर दिया गया है. पूजा समिति द्वारा भव्य गेट का भी निर्माण कराया जा रहा है.
पंडाल में दुर्गा पूजा प्रतिमा स्थल पर काली मंदिर का रूप देते हुए पंडाल के अंदर आधुनिक रोशनी की व्यवस्था की गयी है. पूजा समिति के सदस्य ज्ञान कुमार ने बताया कि यहां पहले भी मुस्लिम कारीगर दुर्गा पूजा में पंडाल निर्माण के साथ-साथ प्रतिमा निर्माण का भी काम किया है. इस आयोजन में मधुपुर के कादिर आलम अपने दल-बल के साथ एक माह से ऊपर से यहां रात-दिन एक करते हुए काम कर रहे हैं. उनकी कलाकारी पर सभी को फक्र है. चांदनी चौक स्थित पटेल दुर्गा पूजा समिति इस बार के दशहरा में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है. इसके अलावे नगर क्षेत्र में अन्य दुर्गा पूजा समिति ने भी निर्माण कार्य में तेजी ला दी है. नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा के अलावा भारत माता की प्रतिमा की भी स्थापना धूमधाम के साथ की जा रही है. दुर्गा पूजा समिति कई स्थानों पर समसामयिक घटना को आम जनता तक मनोरंजक तरीके से प्रदर्शित करने को प्रयास में तेजी देखी जा रही है. जिला प्रशासन ने सभी पूजा समितियों को लाइसेंस प्राप्त कर लेने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement