14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में फिर शुरू हुआ बालू का खेल

अपराध. चानन थाना क्षेत्र में किऊल नदी से बालू उठाव कर रात को होती है तस्करी चानन, कजरा, पीरीबाजार, सूर्यगढ़ा, टाउन व बड़हिया थाना के रास्ते किया जा रहा है बालू का कारोबार ग्रामीणों का आरोप, बालू लदे सैकड़ों ट्रकों व ट्रैक्टरों को नहीं रोक पाते हैं पुलिस वाले लखीसराय : एक महीने तक किऊल […]

अपराध. चानन थाना क्षेत्र में किऊल नदी से बालू उठाव कर रात को होती है तस्करी

चानन, कजरा, पीरीबाजार, सूर्यगढ़ा, टाउन व बड़हिया थाना के रास्ते किया जा रहा है बालू का कारोबार
ग्रामीणों का आरोप, बालू लदे सैकड़ों ट्रकों व ट्रैक्टरों को नहीं रोक पाते हैं
पुलिस वाले
लखीसराय : एक महीने तक किऊल नदी से अवैध रूप से बालू उठाव एवं उसकी तस्करी पर रोक के बाद विगत तीन दिनों से इसकी तस्करी पुन: चालू होने की सूचना है़ रात के अंधेरे में चानन प्रखंड क्षेत्र के कुंदर, गोपालपुर, मलिया, गोहरी एवं बसुआचक स्थित किऊल नदी से बालू का उठाव किया जाता है और चानन के ही लाखोचक, भुईका पहाड़ी एवं ईटहरी बसमतिया में बालू को डंप कर वहां से ट्रकों एवं ट्रैक्टरों के माध्यम से कजरा,
पीरीबाजार थाना होते हुए मुंगेर जिला के धरहरा तथा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर के रास्ते टाउन थाना एवं बड़हिया थाना क्षेत्र होते हुए मोकामा पहुंचायी जा रही है़ स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो रात के 9 बजे से लगातार इन दोनों मार्गों से सैकड़ों की संख्या में बालू भरे ट्रक व ट्रैक्टर सुबह 4 बजे तक गुजरते हैं, जिन्हें कोई भी पुलिस वाला नहीं रोकता है़ सुबह 4 बजे के बाद ही इस मार्ग से वाहनों की रोक-टोक शुरू होती है़
नये एसपी के पदस्थापना के बाद बालू तस्करी पर लगा था ब्रेक. विगत तीन अगस्त को जिले में पुलिस कप्तान के पद पर अरविंद ठाकुर के पदस्थापना के बाद लगभग एक महीने तक अवैध बालू के उठाव एवं तस्करी पर रोक भी लगा था, पुन: बालू की तस्करी शुरू होने से इसको लेकर जिले के पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर सवाल उठने लग गये हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह के अवैध बालू के उठाव से लोगों को दिक्कत तो होती ही है, साथ ही सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान भी होता है.
नये एसपी के आने के बाद रुका था अवैध कारोबार
रात 8.30 बजे से अहले सुबह 3.30 बजे तक होता है बालू का उठाव
सूत्रों की मानें तो रात के 8.30 बजे के बाद किऊल नदी में बालू का उठाव करने के लिए ट्रैक्टर प्रवेश करता है और अहले सुबह 3 बजे तक लगातार उपरोक्त सभी घाटों पर से बालू का उठाव हो संबंधित डंप क्षेत्र में बालू की डंप किया जाता है, जहां से सुबह 3.30 बजे तक सभी डंप किये गये बालू का उठाव करा लिया जाना सुनिश्चित किया जाता है़
बोले एसपी
पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि उन्होंने लखीसराय में पदस्थापन के बाद जिले में बालू की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है़ जिला में तीन थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं जहां रात में काफी संख्या में फोर्स लेकर छापेमारी करने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि वे अभी बाहर है जल्द ही इस दिशा में भी अभियान चलाया जायेगा. जिला में बालू कारोबार एक उद्योग का रूप है़ इसके बंद रहने से अनेकों लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है़ उन्होंने बुधवार को पटना में मुख्य सचिव से मुलाकात की, जिस दौरान मुख्य सचिव ने उन्हें एवं डीएम से में लिखित देने को कहा है जिससे लखीसराय में बालू का रि-टेंडर हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें