नयी दिल्ली : स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे टीम इंडिया के क्रिकेटर एस श्रीसंत की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. केरल हाईकोर्ट ने उन्हें भले ही लाइफ टाइम बैन से मुक्ति दे दी है, लेकिन बीसीसीआई अब भी अपने रुख पर मायम है.
बीसीसीआई ने श्रीसंत के बैन को हटाने के खिलाफ केरल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. दायर याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट का फैसला मौजूदा मापदंड़ों के खिलाफ है. बहरहाल बीसीसीआई के कड़े रुख से श्रीसंत काफी गुस्से में हैं. श्रीसंत ने नाराजगी जताते हुए एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि बीसीसीआइ से वो भीख नहीं मांग रहे हैं, बल्कि अपनी रोजी-रोटी वापस चाहते हैं.