बॉलीवुडअभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि वह आरके स्टूडियो का नये सिरे से निर्माण करायेंगे. हाल में आग लगने से स्टूडियो जलकर खाक हो गया था.
2017 September 16th. Gutted by a devastating inferno. Scars shall remain but will build a state of the art studio. pic.twitter.com/MyKKCfhgBr
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 19, 2017
घटना से दुखी ऋषि कपूर (65) ने ट्विटर पर जीर्ण-शीर्ण हालत में पड़े स्टूडियो परिसर की तस्वीरें डालीं. दिवंगत अभिनेता-फिल्मकार राज कपूर ने 1948 में चेंबूर उपनगरीय इलाके में स्टूडियो की स्थापना की थी.
1950.RK Studios stage No:1 being readied for Dusserah inauguration with the film Awara. Dream sequence was to be shot pic.twitter.com/340cf8bAJP
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 19, 2017
अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, 16 सितंबर, 2017. भीषण आग से जल कर खाक हुआ. इसके घाव बने रहेंगे लेकिन हम एक अत्याधुनिक स्टूडियो बनायेंगे.
A Studio can be built again but the loss of the irreplaceable memorabilia and costumes of all RK Films,is tragic for all. Fire took it away
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 16, 2017
ऋषि कपूर ने स्टूडियो के स्वर्णिम दिनों को याद करते हुए स्टूडियो की कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं. हाल में स्टूडियो में सुपर डांसर शो के सेट पर आग लग गयी थी, जो फैल गयी और पूरा भूतल उसकी चपेट में आ गया और जल कर खाक हो गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उस दौरान सेट पर कोई मौजूद नहीं था.