जेएमएम के पार्टी महासचिव विनोद पांडे के हवाले से बताया गया है कि 20 सितंबर को जेल चौक पर निर्मल महतो की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके लिए पार्टी ने सभी मंच, मोर्चा के लोगों को जेल चौक पर पहुंचने के लिए कहा है.
जेएमएम की इस घोषणा के बाद आजसू के महासचिव राजेंद्र मेहता ने कहा कि जेएमएम शहीद के नाम पर राजनीति कर रही है. वह नहीं चाहती है कि निर्मल महतो की प्रतिमा लगे. हमने सारी प्रक्रिया पूरी कर वहां प्रतिमा लगाने की बीड़ा उठाया है. 16 सितंबर को भी वहां देर रात तक निर्माण कार्य किया गया था. आजसू के शहीद के प्रति समर्पण से सीख लेने के बजाय झामुमो घटिया राजनीति पर उतर आयी है. वहां निर्मल महतो की आदमकद प्रतिमा जरूर लगायी जायेगी.