मुसाबनी : फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बंकई, कोतोपा समेत चार टोलों में पंडित दीन दयाल उपाध्याय कुटीर ज्योति योजना के तहत बिजली पहुंचाने का काम अधूरा है. इस योजना के तहत गांव-टोलो में बिजली पहुंचाने के लिए खंभा गाड़ने व गड्ढा खोदने का काम करने वाले ग्रामीण युवकों को सात माह से मजदूरी तक नहीं मिली है. कोतोपा के बुदान सिंह बानरा,
बंकई के शिवा बानरा समेत ग्रामीणों ने कहा जनवरी में ठेकेदार के आदमी ने बिजली के लिए गड्ढा खोदवाया. ग्रामीणों ने बिजली पोल ढोने व गाड़ने का काम किया. अबतक मजदूरी नहीं मिली है. ग्रामीणों के अनुसार ठेकेदार के मुंशी से मजदूरी मांगने पर ठोस जवाब नहीं मिलता है. ग्रामीण इस मामले में बीडीओ से शिकायत करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे.