11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्य हटाये जायेंगे

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन चार कॉलेजों के प्रभारी प्रिंसिपल के कार्यों से संतुष्ट नहीं है. ऐसे में चारों कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल को हटाने की कार्रवाई पर विवि विचार कर रहा है. इनमें महिला कॉलेज चाईबासा, कॉमर्स कॉलेज चाईबासा, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा व काशी साहू कॉलेज सरायकेला शामिल है. विवि प्रशासन की समीक्षा में […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन चार कॉलेजों के प्रभारी प्रिंसिपल के कार्यों से संतुष्ट नहीं है. ऐसे में चारों कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल को हटाने की कार्रवाई पर विवि विचार कर रहा है. इनमें महिला कॉलेज चाईबासा, कॉमर्स कॉलेज चाईबासा, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा व काशी साहू कॉलेज सरायकेला शामिल है.

विवि प्रशासन की समीक्षा में यह निर्णय लिया गया है. चारों कॉलेजों के विद्यार्थियों की शिकायत के बाद विवि ने अपने स्तर से जांच शुरू की है. इसमें कुछ प्रभारी प्रिंसिपल का विद्यार्थियों से संवाद बेहतर नहीं होने की बात सामने आयी है.

उच्च स्तरीय कमेटी एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च स्तरीय कमेटी बनायी गयी है. यह कमेटी एक सप्ताह में रिपोर्ट विवि को सौंपेगी. उक्त चारों कॉलेजों में स्थायी प्रिंसिपल की नियुक्ति से पूर्व विवि प्रशासन बड़ा निर्णय ले सकता है. एक माह में स्थायी प्रिंसिपल की बहाली होने पर प्रभारी प्रिंसिपलों को मौका दिया जायेगा. विवि के कई शिक्षक प्रिंसिपल बनने की रेस में : केयू के कई शिक्षक जेपीएससी की ओर से स्थायी प्रिंसिपल की बहाली प्रक्रिया में शामिल हुए हैं. कुछ दिन पूर्व इसका साक्षात्कार हुआ. इसमें कई शिक्षक शामिल हुए थे.
1996 बैच के सबसे अधिक शिक्षक शामिल हैं.
वरीयता के आधार पर होगी नियुक्ति
कॉलेजों में वरीयता के आधार पर प्रभारी की नियुक्त होगी. कोल्हान विवि ने अपने रोस्टर के तहत 14 स्थायी प्रिंसिपलों की मांग सरकार से की है. तीन नये कॉलेजों रो मिलाकर कुल 19 अंगीभूत डिग्री कॉलेज कोल्हान में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें