भागलपुर : बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना, कहलगांव लगभग 38 साल बाद पूरी होकर भी उद्घाटन का बाट जोह रही है. परियोजना को पूरी करने के लिए 80 बैठकें और 828.80 करोड़ खर्च हुए हैं. उद्घाटन से पूर्व बांध का ध्वस्त हो जाना, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता एवं पूर्व से लेकर वर्तमान तक इंजीनियरों की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है. इससे पूर्व जून में परियोजना की उद्घाटन की योजना बनी थी. उस समय भी उद्घाटन नहीं हो पाया था.
Advertisement
निर्माण कार्य से लेकर इंजीनियरों की कार्यशैली पर सवाल
भागलपुर : बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना, कहलगांव लगभग 38 साल बाद पूरी होकर भी उद्घाटन का बाट जोह रही है. परियोजना को पूरी करने के लिए 80 बैठकें और 828.80 करोड़ खर्च हुए हैं. उद्घाटन से पूर्व बांध का ध्वस्त हो जाना, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता एवं पूर्व से लेकर वर्तमान तक इंजीनियरों की […]
मई में किया था 24 पंपों में 15 का ट्रायल : मई में गंगा पंप नहर परियोजना के मोटर पंपों का जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता की मौजूदगी में टेस्ट ट्रायल लिया गया था. परियोजना के फेज टू के पंप हाउस के 12 में से तीन मोटर पंप का ट्रायल सफल रहा था. इनमें दो मोटर पंप 150 सीयू और एक 63 सीयू क्षमता के हैं. मुख्य अभियंता ने बताया था
कि पूर्व में फेज वन पंप हाउस के छह मोटर पंपों का टेस्ट ट्रायल कराया जा चुका है. मुख्य अभियंता ने यह भी बताया था कि फेज वन के 12 मोटर पंपों में से चार को मरम्मत के लिये भेजा गया है. फेज टू के छह मोटर पंपों का पूर्व में टेस्ट रन कराया जा चुका था. इस तरह में दोनों पंप हाउसों के कुल 24 मोटर पंपों में से 15 मोटर पंपों का ट्रायल का काम पूरा कर लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement