छपरा(सारण) : शहर में दशहरा के पहले सीसीटीवी कैमरा कार्य करने लगेगा और शहर की सुरक्षा व्यवस्था हाई टेक हो जायेगी. सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य अंतिम चरण में है. कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया हैं. शहर की सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.
शहर के 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अलग से पोल लगाया है और हाई रिज्युलेशन कैमरे लगाये गये हैं जो रात के समय भी चौक -चौराहों पर होने वाली गतिविधियों को कैद करने में सक्षम होंगे.
जोनल आइजी करेंगे उद्घाटन : सीसीटीवी कैमरे से शहर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए बनाये गये नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन जोनल आईजी सुनील कुमार करेंगे. मौके पर डीआईजी अजीत कुमार राय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके लिए तिथि का निर्धारण जल्द ही कर दिया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे से शहर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए नगर निगम से स्वीकृति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
आगे का रास्ता बतायेंगे साईन बोर्ड : शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए लगाये गये पोल पर साईन बोर्ड भी लगाये गये हैं, जो आगे के रास्ते के बारे में जानकारी देंगे. सीसीटीवी कैमरा तथा साईन बोर्ड लगाये जाने से शहर के चौक-चौराहों का लुक बदला-बदला नजर आयेगा. कौन रास्ता कहां जायेगा, राहगीरों को किसी से पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साईन बोर्ड देख कर आगे के रास्ते के बारे में जानकारी मिल जायेगी.
बढेगी कैमरे की संख्या : शहर में प्रथम चरण में 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य किया गया है और दूसरे चरण में 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है. इसके चालू हो जाने के बाद दूसरे चरण का कार्य कराया जायेगा.
प्रथम चरण में शहर के सबसे महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. दूसरे चरण में भी कैमरा लगाने के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है.
दशहरा के पहले कार्य करने लगेगा सीसीटीवी कैमरा
होंगे ये लाभ : महिलाओं, युवतियों तथा छात्राओं के साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाओं पर नियंत्रण करना आसान होगा.
चौक-चौराहों पर जाम की समस्या उत्पन्न करने वालों पर नजर रखी जा सकेगी.
वाहन चुरा कर भागने वालों को पकड़ने में सहूलियत होगी.
रात के समय अकेला राहगीर व साइकिल, मोटर साइकिल सवार के साथ होने वाली लूट, छिनतई की घटना पर नियंत्रण करना आसान होगा.
सड़क पर धरना-प्रदर्शन के दौरान उपद्रव मचाने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने में सहूलियत होगी.
किसी तरह की घटना होने पर उसमें संलिप्त अपराधियों- दोषियों की पहचान करना आसान होगा.
सड़क दुर्घटना में शामिल दोषियों की पहचान करना आसान होगा.
धक्का मार कर या कुचल कर भागने वाले वाहनों को पकड़ने में सहूलियत होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर के नागरिकों को दशहरा के मौके पर सीसीटीवी कैमरा नियंत्रण कक्ष के रूप में विशेष तोहफा दिया जायेगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है और शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य अंतिम चरण में है. दशहरा के पहले इसे चालू कर दिया जायेगा.
हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक, सारण