कहलगांव (भागलपुर) : बटेश्वर गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के उद्घाटन की पूर्व संध्या को ट्रायल के दौरान मुख्य केनाल ध्वस्त हो गया और एनटीपीसी व आसपास के इलाकों में पानी फैल गया. एनटीपीसी के सिद्धार्थ द्वार से सत्कार चौक के बीच स्थित अंडरब्रिज के ऊपर से गुजरा केनाल पानी के बहाव को सह नहीं पाया और ध्वस्त हो गया. मालूम हो कि इसका उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री करनेवाले थे. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि इसकी सूचना मिली है. वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. यह केनाल बहुत पुरानी है. इसके कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई.
इससे सीआइएसएफ कॉलोनी, सीआइएसएफ कैंप, बैरक, कांट्रैक्टर कॉलोनी, मुरकटिया चौक, भदेर, खूंटहरी काली स्थान, जायसवाल पेट्रोल पंप के साथ-साथ एनटीपीसी के आवासीय परिसर में भी पानी फैल जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया. इसके अलावा सदानंदपुर बैसा पंचायत के रानीपुर लघरिया गांव के समीप भी नहर के टूटने से गांव के खेतों में पानी भर गया. एनटीपी परिक्षेत्र व कार्यक्रम स्थल पर जलभराव है. केनाल के ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, एनटीपीसी के इडी राकेश सैमुअल, कहलगांव एसडीएम अरुणाभचंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, सीआइएसएफ कमांडेंट दिलीप कुमार सहित अनेक वरीय पदाधिकारी मौके पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने तत्काल मोटर बंद करा कर पानी की आपूर्ति बंद करायी.
क्या कहते हैं अधिकारी और मंत्री
पंप को चालू कर टेस्ट किया गया था. कैनाल में एक जगह लीक हुआ है. हमारे प्रधान सचिव, डीएम, इंजीनियर समेत सभी पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं. जहां लीकेज हुआ है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है. हालांकि, यह केनाल बहुत पुराना है, इसलिए इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई.
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, मंत्री, जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार
क्षतिग्रस्त जगहों को दुरूस्त करने का काम शुरू करा दिया गया है. रात भर काम जारी रहेगा. इसे जल्द दुरूस्त करने का आदेश दिया गया है. हालांकि, कहां चूक हुई, इसकी जांच की जायेगी.
ज्ञान प्रकाश लाल, सुपरिटेंडेट इंजीनियर, सिंचाई विभाग कार्य अंचल भागलपुर