वाशिंगटन : पिछला महीना आधुनिक रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले 137 वर्ष में दूसरा सबसे गर्म अगस्त रहा. नासा के वैज्ञानिकों के वैश्विक तापमान के विश्लेषण में यह बात निकलकर सामने आयी है. नासा ने कहा कि माप के दौरान आये परिणाम पिछले कुछ दशक के दौरान वैश्विक औसत सतही तापमान में हो रही वृद्धि के अनुरुप है.
VIDEO: आंग सान सू की ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोहिंग्या ने म्यांमार में कराये हमले
पिछला महीना वर्ष 1951-1980 के बीच अगस्त के तापमान के माध्य की तुलना में 0.85 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म रहा. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक पिछला अगस्त इस साल के आठवें महीने की तुलना में ज्यादा गर्म था.
हालांकि 2015-2016 के दौरान अल-नीनो के प्रभाव के कारण भी इस महीने का पारा सामान्य से 0.99 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा था. आधुनिक वैश्विक तापमान के रिकॉर्ड रखने की शुरुआत 1880 में हुई थी क्योंकि पहले की गणना में ग्रह का अधिकतर हिस्सा कवर नहीं हो पाता था.