15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें त्योहार : सीओ

मांडू: दशहरा व मुहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के पूजा समिति पदाधिकारी व मुहर्रम कमेटी के पदाधिकरियों ने भाग लिया. बैठक में सीओ ललन कुमार ने पूजा समिति के सदस्यों व उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से प्रखंड […]

मांडू: दशहरा व मुहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के पूजा समिति पदाधिकारी व मुहर्रम कमेटी के पदाधिकरियों ने भाग लिया. बैठक में सीओ ललन कुमार ने पूजा समिति के सदस्यों व उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से प्रखंड के गौरवशाली इतिहास को कायम रखते हुए शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की बात कही. साथ ही सीओ ने जिला से मिले निर्देंशों को समिति के लोगों को अनुपालन करने की भी बात कही.

बैठक में ग्रामीणों ने मांडू व कुजू में बंद स्ट्रीट व मास्क लाइट को दुरूस्त करने, अनियमित बिजली कटौती को बंद करने, पूजा स्थलों में पेयजल की व्यवस्था और एनएच 33 किनारे स्थित पूजा पंडालों में रोड ब्रेकर और बैरेकेटिंग लगाने की मांग की. बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने पूजा से पूर्व लाइटों को दुरुस्त करने तथा बिजली कटौती रोकने का आश्वासन दिया.

उपस्थित पदाधिकारियों ने किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी देने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर उपलब्ध कराते हुए स्थानीय थाना व पदाधिकारी को सूचना देने की बात कही. बैठक की अध्यक्षता सीओ ललन कुमार व संचालन बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर थाना प्रभारी लीलेश्वर महतो, बीडब्लूओ विनोद कुमार सिन्हा, सीआई संजीव भारती, बीपीओ विजय कुमार, आनंद मूर्ति दीक्षित, संतोष कुमार रवि, अभिषेक आनंद, मुखिया लक्ष्मी देवी, रोपण देवी, फूलमति देवी, सुरजमुनि देवी, पूर्व प्रमुख छोटेलाल साव, कृष्ण कुमार साव, दुजन महतो, रामभजन गुप्ता, अशोक साव, एस सिद्दीकी, अयूब खान, मो गुलजार, अरशद अंसारी, मो शबीर, बंटी गुप्ता, धर्मराज राम, बैजनाथ साव, धनेश्वर साव, अभिषेक कुमार, रिंकू कुमार, रोहित साव, संजय कुमार, संतोष कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें