Advertisement
भर्ती प्रक्रिया पूरी कर क्लास शुरू करने की मांग
मालदा : स्नातक में भर्ती प्रक्रिया संपूर्ण करने व जल्द क्लास शुरू करने की मांग में गौड़बंग विश्विवद्यालय के विद्यार्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया.सोमवार दोपहर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुजित मंडल के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्रों के आक्रोश का सामना करनेवाले रजिस्ट्रार सुजित मंडल ने स्वीकार किया कि स्नातक परीक्षा परिणाम निकलने […]
मालदा : स्नातक में भर्ती प्रक्रिया संपूर्ण करने व जल्द क्लास शुरू करने की मांग में गौड़बंग विश्विवद्यालय के विद्यार्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया.सोमवार दोपहर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुजित मंडल के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्रों के आक्रोश का सामना करनेवाले रजिस्ट्रार सुजित मंडल ने स्वीकार किया कि स्नातक परीक्षा परिणाम निकलने के चार महीने बाद भी कम से कम 40 प्रतिशत सीट अभी भी खाली है. इसलिए क्लास शुरू करना संभव नहीं हो रहा है.
प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों का कहना है कि फरवरी महीने में परीक्षा है. इधर, विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार, अक्टूबर महीने के पहले क्लास शुरू करना संभव नहीं है. ऐसे में विद्यार्थियों को चार महीने क्लास करने के बाद ही परीक्षा में बैठना होगा. विद्यार्थियों का यह भी कहना है कि क्लास चालू नहीं होने के कारण कन्याश्री परियोजना, अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप, स्वामी विवेकानंद मेधा वृत्ति समेत विभिन्न परियोजनाओं के लिए विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
रजिस्ट्रार सुजित मंडल ने बताया कि बाढ़ के चलते भर्ती प्रक्रिया बाधित हुई है. उपकुलपति गोपालचंद्र मिश्र के कॉलेज कैंपस में नहीं रहने के कारण उनसे बात नहीं हो पायी. दूसरी ओर, रजिस्ट्रार के तर्क को विद्यार्थियों ने मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि बाढ़ अगस्त महीने में आयी थी. जबकि जुलाई महीने में भर्ती प्रक्रिया खत्म होने की बात थी. भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में व्यर्थ होकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बाढ़ का बहाना बना रहे हैं.
दूसरी ओर, विद्यार्थियों के आंदोलन का गौड़बंग विश्वविवद्यालय के शिक्षक समिति ने समर्थन किया है. शिक्षक समिति की ओर से शिक्षा विज्ञान विभाग के प्रोफेसर बापी मिश्र ने बताया कि विद्यार्थियों की नाराजगी जायज है. क्यु कि ऐसा होने विद्यार्थियों का पुरा का पुरा समय खराब हो जाएगा जिससे उन्हें पठन- पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अत: विद्यार्थियों के मांग को संज्ञान में लेते हुए इसपर जल्द कार्यवायी करनी चाहिए. ताकि बचे हुए समय में ही उन्हें अपनी सारी तैयारीयों को पुरा करना होगा. जिसकी वजह से उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement