श्री हान ने भारत अौर कोरिया के बीच वर्तमान आर्थिक सहयोग अौर दोनों देशों के बीच सामरिक, आर्थिक साझेदारी के संबंध के बारे में बताया. उन्होंने भारत-कोरिया के संबंधों के इतिहास पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कोरिया और भारत के बीच बेहतर संबंध हैं. श्री हान विवि के स्कूल अॉफ लैंग्वेज डीन से मिले. रजिस्ट्रार ने अतिथियों का स्वागत किया.
इसके बाद श्री हान सहित कोरिया दूतावास से आये प्रतिनिधियों के साथ विवि के कुलपति प्रोफेसर नंद कुमार यादव इंदू, डॉ कौचोक ताशी, मुकेश कुमार जायसवाल, शशि कुमार मिश्र व संजय झा ने बैठक की. बैठक में श्री हान ने विवि व दूतावास के बीच आपसी सहयोग की संभावनाअों पर चर्चा की. इससे पूर्व विवि में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका आयोजन दूतावास से आयीं आइरीन ए थॉमस ने किया. विजयी प्रतिभागियों को कोरियाई उपहार दिये गये.