7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर दिया निर्देश

नवगछिया : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर प्रशासन सख्त है. अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने प्रखंड के बीडीओ, सीईओ व थाना स्तर के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार इस बार मोहर्रम और दुर्गा पूजा एक साथ होने से संवेदनशीलता कई गुना बढ़ गयी है. ऐसी स्थिति में दुर्गा पंडालों […]

नवगछिया : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर प्रशासन सख्त है. अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने प्रखंड के बीडीओ, सीईओ व थाना स्तर के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार इस बार मोहर्रम और दुर्गा पूजा एक साथ होने से संवेदनशीलता कई गुना बढ़ गयी है. ऐसी स्थिति में दुर्गा पंडालों व ताजिया निशान यात्रा पर विशेष चौकसी व नजर रखने को कहा है. क्षेत्र के लाइसेंस व गैर लाइसेंसी दुर्गा पूजा समिति व मुहर्रम के ताजिया की सूची रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.

वहीं खरीक में दशहरा और मुहर्रम शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सोमवार को मारवाड़ी विवाह भवन खरीक बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, खरीक सीओ निलेश कुमार चौरसिया और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीणों और खलीफाओं की शांति समिति की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि हम लोग शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मुहर्रम और दशहरा को मनायेंगे. इसमें खलल डालने वाले उपद्रवी लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी.

वहीं घोघा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार की अध्यक्षता हुई. बैठक में स्थानीय ग्रामीण व पूजा समिति के सदस्यों ने भाग लिया. इधर जगदीशपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुए. बैठक में थानाध्यक्ष ने पर्व के दौरान दोनों समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कमेटी के सदस्यों की सूची मांगते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि पर्व के दौरान ऐसा कोई भी गाना या भाषण न बजायें जिसे आपसी सद्भाव बिगड़े व अशांति फैले. वहीं शाहकुंड के सजौर थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ले थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में आपसी सौहार्द व उल्लास के माहौल में दुर्गा पूजा व मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें