14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कांग्रेस परिवारवाद की जनक : नीतीश

राजनीति में बिना किसी पारिवारिक बैकग्राउंड वालों का प्रदर्शन बेहतर पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में वंशवाद और परिवारवाद की जनक है. उसने ही देश में इसका सिलसिला शुरू किया है. इसके बाद से यह बीमारी प्रदेश स्तर पर छोटी या क्षेत्रीय […]

राजनीति में बिना किसी पारिवारिक बैकग्राउंड वालों का प्रदर्शन बेहतर
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में वंशवाद और परिवारवाद की जनक है. उसने ही देश में इसका सिलसिला शुरू किया है. इसके बाद से यह बीमारी प्रदेश स्तर पर छोटी या क्षेत्रीय दलों में पहुंची और ये पार्टियां भी वंशवाद और परिवारवाद से प्रभावित होने लगीं. ऐसा नहीं होना चाहिए कि राजनीति में किसी खास परिवार का ही वर्चस्व नहीं हो.
उन्होंने कहा कि बिना किसी परिवार वाले अगर राजनीति में आते हैं और ऊंची जगह पर पहुंचते हैं, तो उनका प्रदर्शन काफी बेहतर होता है. परिवार वालों की तुलना में बिना किसी पारिवारिक बैकग्राउंड से आने वाले लोग राजनीति में ज्यादा बेहतर करते हैं. उन्होंने बिना राजद प्रमुख लालू प्रसाद का नाम लेते हुए कहा कि जो गलत करेगा, वह बचेगा नहीं. गड़बड़ करने वाला हर हाल में पकड़ा ही जायेगा. कोई पद धनार्जन के लिए नहीं मिलता है. पद सेवा करने के लिए मिलता है. जो लोग अवैध ढंग से संपत्ति कमाते हैं, वह उनके काम कभी नहीं आयेगी. आज न कल चक्कर में पड़ना ही पड़ेगा.
मढ़ौरा कारखाने पर रेल मंत्री से करेंगे बात
मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मढ़ौरा रेल कारखाना प्रोजेक्ट को बंद करने की सूचना मुझे नहीं है. रेलवे में तेजी से इलेक्ट्रिफिकेशन होने का यह मतलब नहीं है कि डीजल इंजन की जरूरत पूरी तरह से खत्म हो गयी है.
धीरे-धीरे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम हो रहा है, तब तक डीजल इंजन की जरूरत पड़ेगी. इतनी जल्द ही रेलवे में विद्युतीकरण का काम पूरा नहीं होने जा रहा है कि तत्काल प्रभाव से डीजल इंजन के कारखानों को बंद कर दिया जाये. जहां तक मढ़ौरा रेल इंजन कारखाना प्रोजेक्ट की बात है, तो वह इस मामले में रेल मंत्री से बात करेंगे.
पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाना तर्कसंगत नहीं
सीएम ने कहा कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय हैं. कीमतें एक सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. लेकिन, सिर्फ इस आधार पर इसे जीएसटी के दायरे में लाना उचित नहीं है.
टैक्स ज्यादा नहीं होना चाहिए, लेकिन विकास कार्यों के लिए टैक्स संग्रह होना भी जरूरी है. जीएसटी के दायरे में पेट्रोल को लाने से पहले इसे इसके काउंसिल से पास करवाना पड़ेगा. पेट्रोल के दाम अब रोजाना तय होते हैं, इसलिए इनमें उतार-चढ़ाव होता रहता है.
2019 में लोस के साथ विधानसभा चुनाव कराने के लिए नहीं हुई कोई पहल
नीतीश कुमार ने कहा कि देश में लोकसभा, विधानसभा से लेकर पंचायत व नगर निकायों के चुनाव भी एक साथ होने चाहिए. पहले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ में ही हुआ करते थे. सभी स्तर के निकायों का चुनाव एक साथ होने से कई तरह सहूलियत होगी और इससे सरकार को विकास कार्य करने का पूरा मौका मिलेगा.
साथ ही यह भी तय कर देना चाहिए कि जो भी सरकार बनायेगा, उसे हर हाल में इसे पांच साल तक चलाना ही होगा. सीएम ने इस बात का खंडन किया कि वह 2019 में लोकसभा के चुनाव के साथ ही विधानसभा का भी चुनाव करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई पहल मैंने नहीं की है.
वर्ष 2024 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होंगे. उम्मीदवार जिस जगह से जिस स्तर का चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह आसानी से लड़ सकते हैं. वर्तमान में सभी निकायों के चुनाव अलग-अलग तारीखों को होने से विकास के कार्यों में काफी समस्या आती है. किसी अधिकारी या पदाधिकारी पर कार्रवाई भी करनी है, तो पहले चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ती है.
गौरी लंकेश हत्याकांड में कर्नाटक का पूरा तंत्र फेल
नीतीश कुमार ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि इस मामले में कर्नाटक का पूरा तंत्र फेल साबित हो रहा है. घटना के चार-पांच सप्ताह बाद भी कोई गिरफ्तारी या ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
अगर बिहार में इस तरह की घटना हुई होती, तो भूचाल आ चुका होता. बिहार में इस तरह के मामले में जागृति काफी है. कर्नाटक सरकार क्या इन्वेस्टिगेशन कर रही है, अब तक यह भी सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होना बहुत बड़ा सवाल है. जिम्मेदार शख्स पर कार्रवाई होनी चाहिए.
बख्शे नहीं जायेंगे धोखाधड़ी करने वाले मिलर
1120 करोड़ रुपये धान अधिप्राप्ति घोटाले में सीएम ने कहा कि यह जनता का पैसा है. इसके साथ धोखाधड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. अब तक 350 करोड़ की वसूली हो चुकी है. जिन्होंने राजस्व का नुकसान किया है, उनसे ही भरपाई की जायेगी. प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें