13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में 11 अवैध आरा मिल को किया गया जब्त

अवैध तरीके से संचालित चिरान मशीनों पर वन विभाग का चला डंडा बेतिया : वन विभाग ने अवैध तरीके से संचालित हो रहे जिले के लकड़ी आरा मिलों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इस क्रम में वन विभाग के पदाधिकारियों ने विभिन्न लकड़ी चिरानों पर छापेमारी की और 11 चिरान मशीनों को जब्त […]

अवैध तरीके से संचालित चिरान मशीनों पर वन विभाग का चला डंडा

बेतिया : वन विभाग ने अवैध तरीके से संचालित हो रहे जिले के लकड़ी आरा मिलों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इस क्रम में वन विभाग के पदाधिकारियों ने विभिन्न लकड़ी चिरानों पर छापेमारी की और 11 चिरान मशीनों को जब्त करने में सफलता पाई.
इन सभी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अग्रेतर कार्रवाई आंरभ कर दी गयी है. बेतिया वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी हेमंत पाटिल ने बताया कि यह कार्रवाई 13 सितंबर 17 को जारी विभागीय आदेश के आलोक में की गयी. उन्होंने बताया कि इसके लिए वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रवींद्र कुमार रवि और वनपाल शिवशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इनकी ओर से चलाये गये इस ऑपरेशन में अब तक 11 अवैध आरा मिलों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त आरा मिलों के संचालकों की पहचान करते हुए इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है.
इनमें चनपटिया थाना के लखौरा निवासी सुभाष कुशवाहा व छोटेलाल कुशवाहा, योगापट्टी के सहादतपुर निवासी नर्सिंग शर्मा, गोपालपुर थाना क्षेत्र में चनपटिया के महुअवा निवासी हदीश अंसारी, नौतन के खाप टोला में महेंद्र प्रसाद, नौतन के बैंकुंठवा में प्रमोद महतो, बैरिया थाना के तधवा में सुनील कुमार, सुरूआपुल के टुनटुन महतो व यहीं पर संचालित योगापट्टी के जगीराहां पीपरा निवासी महम्मद अबदुल्लाह व कोड़ा बेलदारी निवासी मुहम्मद सोऐब, बेतिया के हरिवाटिका चौक निवासी अशोक सिंह, मझौलिया में जमुनिया दक्षिण टोला थाना जगदीशपुर निवासी प्रभु ठाकुर व मझौलिया में ही जगदीशपुर थाना के पूर्वी टोला जमुनिया निवासी राजेश्वर ठाकुर के नाम शामिल हैं. डीएफओ श्री पाटिल ने कहा कि यह सराहनीय कार्य है और अवैध आरा मिलों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें