12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में छापेमारी के दौरान पांच मोबाइलें बरामद

मुंगेर : बढ़ रहे अपराध और पर्व-त्योहारों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सोमवार की अहले सुबह जेल में सर्च अभियान चलाया गया. इसमें एक ही वार्ड से पांच मोबाइल व अतिरिक्त बैट्री व चार्जर बरामद हुआ. छापेमारी का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी हरि शंकर प्रसाद कर रहे थे. बताया […]

मुंगेर : बढ़ रहे अपराध और पर्व-त्योहारों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सोमवार की अहले सुबह जेल में सर्च अभियान चलाया गया. इसमें एक ही वार्ड से पांच मोबाइल व अतिरिक्त बैट्री व चार्जर बरामद हुआ. छापेमारी का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी हरि शंकर प्रसाद कर रहे थे.

बताया जाता है कि पुलिस विभाग को सूचना मिली कि जेल में बंद कुछ शातिर अपराधी दुर्गा पूजा के दौरान व्यवसायियों एवं नौकरीपेशा लोगों से रंगदारी मांगने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए जेल के अंदर मोबाइल पहुंच चुका है. इसी सूचना पर सोमवार की अहले सुबह 4:30 बजे एसडीओ व एएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम जेल के अंदर प्रवेश किया. छापेमारी के दौरान वार्ड संख्या तीन से पांच मोबाइल, एक अतिरिक्त बैट्री, एक चार्जर, एक चीलम बरामद हुआ. बताया जाता है कि इस वार्ड में 42 कैदी बंद है.
इसका वार्डन साधु यादव है. इस वार्ड में बंद कैदी बबलू मंडल के कब्जे से एक मोबाइल बरामद हुआ. जबकि अन्य मोबाइल व समान वार्ड से बरामद हुआ. छापेमारी दल में कोतवाली, मुफस्सिल, कासिम बाजार सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस जवान शामिल थे.
विदित हो कि मुंगेर मंडल कारा में बंद शातिर अपराधी जेल से ही मोबाइल के माध्यम से अपना साम्राज्य चला रहे हैं. रंगदारी वसूली का धंधा करते हैं. इसका खुलासा तब होता है जब जेल में छापेमारी होता है. जब भी जेल में छापेमारी हुई, यहां मोबाइल, गांजा, सिगरेट, ताश की पत्ती व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुई है. जेल में मोबाइल मिलने पर जहां एक जेलर जेल जा चुके हैं, वहीं महंगे सिगरेट कैदी को पहुंचाने के आरोप में इस जेल के जेलर निलंबित हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें