कटोरिया : प्रखंड के कई पंचायतों के ग्राम कचहरी के सरपंच व पंचों ने सोमवार को बीडीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. फिर प्रखंड ग्राम पंचायत राज पदाधिकारी (जीपीएस) नवीन कुमार का चैंबर में ही घेराव किया. आक्रोशित सरपंच व पंच पिछले एक साल से लंबित भत्ता का भुगतान करने की मांग कर रहे थे. जीपीएस नवीन कुमार जमुआर ने इस संबंध में कहा कि इस समस्या का निदान बीडीओ ही करेंगे. बीडीओ के चैंबर में नहीं रहने के कारण सरपंचों ने मोबाइल से ही अपनी मांगों से बीडीओ को अवगत कराया. बीडीओ ने प्रखंड के हेड क्लर्क के जिला मुख्यालय में प्रतिनियुक्त रहने के कारण ही भत्ता भुगतान का कार्य नहीं हो पा रहा है.
बीडीओ ने सरपंच व पंचों को शीघ्र समस्या का निदान का भरोसा दिया है. ज्ञात हो कि पिछले एक साल से ग्राम कचहरी के सरपंच व पंचों को मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. वे इस संबंध में प्रमुख, उपप्रमुख, बीडीओ से भी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अब तक लंबित भत्ता का भुगतान नहीं हुआ.