10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंचों ने जीपीएस को घेरा एक साल से भत्ते का भुगतान नहीं होने पर किया प्रदर्शन

कटोरिया : प्रखंड के कई पंचायतों के ग्राम कचहरी के सरपंच व पंचों ने सोमवार को बीडीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. फिर प्रखंड ग्राम पंचायत राज पदाधिकारी (जीपीएस) नवीन कुमार का चैंबर में ही घेराव किया. आक्रोशित सरपंच व पंच पिछले एक साल से लंबित भत्ता का भुगतान करने की मांग कर रहे थे. […]

कटोरिया : प्रखंड के कई पंचायतों के ग्राम कचहरी के सरपंच व पंचों ने सोमवार को बीडीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. फिर प्रखंड ग्राम पंचायत राज पदाधिकारी (जीपीएस) नवीन कुमार का चैंबर में ही घेराव किया. आक्रोशित सरपंच व पंच पिछले एक साल से लंबित भत्ता का भुगतान करने की मांग कर रहे थे. जीपीएस नवीन कुमार जमुआर ने इस संबंध में कहा कि इस समस्या का निदान बीडीओ ही करेंगे. बीडीओ के चैंबर में नहीं रहने के कारण सरपंचों ने मोबाइल से ही अपनी मांगों से बीडीओ को अवगत कराया. बीडीओ ने प्रखंड के हेड क्लर्क के जिला मुख्यालय में प्रतिनियुक्त रहने के कारण ही भत्ता भुगतान का कार्य नहीं हो पा रहा है.

बीडीओ ने सरपंच व पंचों को शीघ्र समस्या का निदान का भरोसा दिया है. ज्ञात हो कि पिछले एक साल से ग्राम कचहरी के सरपंच व पंचों को मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. वे इस संबंध में प्रमुख, उपप्रमुख, बीडीओ से भी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अब तक लंबित भत्ता का भुगतान नहीं हुआ.

इस मौके पर मनिया सरपंच टेकनारायण मंडल, घोरमारा सरपंच इकरामुल हक, उपसरपंच सोगरा खातून, हड़हार सरपंच जया देवी, उपसरपंच पिंकी देवी, कठौन सरपंच रेणु देवी, भोरसार-भेलवा सरपंच रेखा देवी, उपसरपंच उल्फत अंसारी, बड़वासिनी सरपंच फूलेश्वर ठाकुर, मोथाबाड़ी सरपंच आभा देवी, दामोदरा सरपंच मदनलाल किस्कू, उपसरपंच ममता देवी, लकराम सरपंच रवींद्र सोरेन, उपसरपंच गरीबलाल टुडु, पंच प्राणमोहन सिंह, मो वसीर, सिकंदर तुरी, मीना देवी, तवीना बीबी, बालेश्वर यादव, गीता देवी, रूकमिणी देवी, सरजू मंडल, सिंघेश्वर दास, अमीर राय, बालदेव यादव, भैरो यादव, तिखनी देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें