20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे उल्लास के साथ संपन्न हुई महापरीक्षा

करपी : साक्षर भारत द्वारा संचालित महापरीक्षा रविवार को पूरे उल्लास भरे माहौल में संपन्न हुई. बड़ी संख्या में पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर नवसाक्षर महिला एवं पुरुषों में महापरीक्षा देने की होड़ लगी रही. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता दीनानाथ विश्वकर्मा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण प्रसाद ने अरवल […]

करपी : साक्षर भारत द्वारा संचालित महापरीक्षा रविवार को पूरे उल्लास भरे माहौल में संपन्न हुई. बड़ी संख्या में पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर नवसाक्षर महिला एवं पुरुषों में महापरीक्षा देने की होड़ लगी रही. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता दीनानाथ विश्वकर्मा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण प्रसाद ने अरवल एवं कलेर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर महापरीक्षा का जायजा लिया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता मुख्य कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह समेत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूमकर महापरीक्षा का जायजा लिया.

सभी केआरपी, सभी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अपने-अपने क्षेत्रों में महापरीक्षा को संपन्न कराने को तत्पर देखे गये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने बताया कि अरवल जिले को 18050 नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल कराने का लक्ष्य दिया गया था. महापरीक्षा के पूर्व कुल 13715 नवसाक्षर महिला पुरुषों ने अपना निबंधन महापरीक्षा के लिए कराया था लेकिन महापरीक्षा में 11061 महिला-पुरुष ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें