मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा श्रृंखला एकदिवसीय प्रारुप में पांच मैचों की आखिरी सीरीज में से एक हो सकती है क्योंकि वैश्विक लीग शुरू करने के लिये प्रयास तेजी से चल रहे हैं. क्रिकेट.काम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार सदरलैंड ने पुष्टि की कि अगर 13 टीमों की वनडे लीग शुरू कर दी जाती है तो द्विपक्षीय वनडे श्रृंखलाएं तीन मैच तक ही सीमित हो जाएंगी. हालांकि संबंधित बोर्ड अपने द्विपक्षीय कार्यक्रम को तैयार करने के लिये स्वतंत्र हैं.
सदरलैंड ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कोई देश भविष्य में तीन वनडे मैचों से अधिक की श्रृंखला खेलेगा. इन्हें कुछ टी20 मैचों के साथ शामिल किया जा सकता है लेकिन अगर आईसीसी के स्तर पर टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे लीग की योजना सामने आती है तो मुझे नहीं लगता कि भविष्य में पांच मैचों की अधिक वनडे श्रृंखलाएं देखने को मिलेंगी.