सारण:छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिरचइया टोला मुहल्ले के महारानी स्थान के पास चार अपराधियों ने गोली मारकर एक छात्र की हत्या कर दी. घटना सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे की है. एक बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने मिरचइया टोला महारानी के पास एक छात्र को तीन गोलियां मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को आस-पास के लोग सदर अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृत छात्र मिरचइया टोला निवासी कपड़ा व्यवसायी टारजन मियां के पुत्री का पुत्र मो रेयाज (20 वर्ष) बताया जाता है. अपराधियों की संख्या चार थी, यह स्पष्ट हो गया है.
घटना के बाद आस-पास के लोगों में भगदड़ मच गयी. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर भगवान बाजार थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सबसे पहले पहुंचे और इसकी जांच में जुट गये. कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भी वहां पहुंचे. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच की. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में मृतक के भाई मो इम्तियाज के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर अस्पताल में मृत घोषित रेयाज के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तथा उसके परिजनों को सौंप दिया.
हत्या का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है . बताया जाता है कि मिरचइया टोला मुहल्ले के मो युनुस के पुत्र मो रेयाज का उसके दोस्त की बहन से प्रेम प्रसंग था जिसके कारण उसकी हत्या की गयी है. इस मामले में नामजद भगवान बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू मोड़ निवासी बलवंत सिंह तथा मिरचइया टोला मुहल्ले के निवासी रवि शंकर उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में नामजद दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मामले में पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि छात्र की हत्या के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हत्या का कारण प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद है. हत्या के कारणों की पूरी सुक्ष्मता से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : जहानाबाद में विधवा महिला और उसके दो बच्चों पर एसिड अटैक