Advertisement
आज का Google Doodle है सैमुएल जॉनसन को समर्पित…जानिए कौन है ये शख्सियत
आज से 308 वर्ष पूर्व एक महान हस्ती ने जन्म लिया था जिसका नाम था सैमुएल जॉनसन. इन्ही की वजह से आज हमलोग अंग्रजी को बोल व समझ पाते है. दरअसल इन्होंने विश्व को अंग्रेजी के शब्दकोश दिए जिसके वजह से हम देश विदेश में आसानी से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर पाते है. इनका जन्म […]
आज से 308 वर्ष पूर्व एक महान हस्ती ने जन्म लिया था जिसका नाम था सैमुएल जॉनसन. इन्ही की वजह से आज हमलोग अंग्रजी को बोल व समझ पाते है. दरअसल इन्होंने विश्व को अंग्रेजी के शब्दकोश दिए जिसके वजह से हम देश विदेश में आसानी से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर पाते है.
इनका जन्म 18 सितम्बर 1709 में हुआ था. सैमुएल अंग्रजी लेखक, आलोचक के अलावा 18 वीं शताब्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार के रूप में उभरे थे.इनकी प्रारंभिक शिक्षा लीचफील्ड ग्रामर स्कूल में हुई और उच्च शिक्षा के लिए इनके पैरेंट्स ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में नाम लिखाया, हालांकि उन्होंने वहां अच्छा समय बिताया लेकिन आगे कि पढ़ाई को पैसों की वजह से रोकना पड़ा. इनके पिताजी की एकमात्र पुस्तक दुकान हुआ करती थी जिससे पूरी फैमिली का जीवनयापन चलता था.
शिक्षा पूरी तो हुई नहीं लेकिन इन्होंने लेखन में अपना कैरियर बनाना शुरू कर दिया. 1735 में एक 20 वर्ष की विधवा एलिजाबेथ पोर्टर से इन्होंने शादी कर लिया.
1737 में वे लंदन चले गए जहां उन्होंने विशाल विविधता पर लिखा और अपनी साहित्यिक प्रतिष्ठा बनाने में लग गए. 1747 में प्रिंटर के एक सिंडिकेट ने उन्हें ‘अंग्रेजी भाषा का शब्दकोश’ संकलित करने के लिए कमिशन दिया. इस काम में उन्हे करीब आठ साल लग गए.
1752 में जॉनसन की पत्नि की मृत्यु हो गई लेकिन इन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा.
उनकी मेहनत का फल उनको पहली बार 15 अप्रैल 1755 में मिला जब उनकी पहली शब्दकोश प्रकाशित हुई. हालांकि यह उस समय की यहपहली शब्दकोश नहीं थी लेकिन जॉनसन का आत्मसम्मान इससे काफी बढ़ा और उन्होंने कुल छ: शब्दकोश प्रकाशित किये. छठा शब्दकोश ऐसे समय पर प्रकाशित हुआ जब वह मृत्यु के कगार पर थे. आखिरकार उनकी निधन 13 दिसंबर 1784 में हुआ उनके पवित्र शरीर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में दफना दियागया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement