17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsAUS LIVE: बारिश के कारण 7 ओवर की कटौती, ऑस्ट्रेलिया को 43 ओवर में बनाने होंगे 260 रन

चेन्नई :भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण बाधित हो गया है. बारिश ने लगभग एक घंटे का खेल बिगाड़ दिया है. हालांकि खबर है कि बारिश रुक गयी है और मैदान से कवर हटाने पर विचार किया जा रहा है. बारिश के कारण 7 ओवर कम कर दिया गया है. डकवर्थ लुईस के अनुसार ऑस्ट्रेलिया […]

चेन्नई :भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण बाधित हो गया है. बारिश ने लगभग एक घंटे का खेल बिगाड़ दिया है. हालांकि खबर है कि बारिश रुक गयी है और मैदान से कवर हटाने पर विचार किया जा रहा है. बारिश के कारण 7 ओवर कम कर दिया गया है. डकवर्थ लुईस के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को अब 43 ओवर में 260 रन बनाने हैं.

इससे पहले महेंद्र सिंह धौनी की सूझबूझ भरी पारी और हार्दिक पंड्या की धमाकेदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में जीत के लिए 282 रन का लक्ष्‍य दिया है. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाये.

कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह उनके लिए घातक साबित हुआ. महज 11 रन के स्‍कोर पर भारत के तीन बल्‍लेबाज आउट होकर पवेलियन वापस लौट चुके थे. जिसमें रहाणे 5 रन बनाकर, कोहली और मनीष पांडे शून्‍य पर आउट हुए. रोहित शर्मा ने कुछ देर भारतीय पारी को संभाला और स्‍कोर को 64 तक पहुंचाया, लेकिन 28 के स्‍कोर पर उन्‍होंने अपना विकेट मार्क्‍स स्टोइनिल को दे दिया.

रोहित के आउट होने के बाद धौनी मैदान पर उतरे और संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन जब टीम का स्‍कोर 87 पर था तो केदार जाधव 40 के स्‍कोर पर अपना विकेट स्टोइनिल को दे दिया. केदार के आउट होने के बाद पंड्या क्रीज पर उतरे. पंड्या ने आज एक बार फिर अपनी तूफानी तेवर का परिचय दिया और ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. पंड्या ने आज चेपक स्‍टेडियम पर रनों की बरसात कर दी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. जंप्पा के एक ओवर में पंड्या ने 23 रन जोड़े, जिसमें उन्‍होंने तीन छक्का और एक चौका जमाया. पंड्या ने 5 चौके और 5 छक्‍के की मदद से 66 गेंद पर 83 रन बनाये. धौनी और पंड्या के बीच छठे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी बनी. हार्दिक पंड्या ताबड़तोड़ 83 रन बनाकर जंप्पा की गेंद पर आउट हुए.

पंड्या के आउट होने के बाद धौनी ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा होते ही धौनी ने अपना हाथ खोल दिया और चौके-छक्‍के की बरसात कर दी. उन्‍होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर तेजी से स्‍कोर आगे बढ़ाया, लेकिन जब महज दो गेंद शेष रह गये थे तभी शॉट खेलने की कोशिश में उन्‍होंने अपना विकेट दे दिया. धौनी ने आज बेहतरीन 79 रन की पारी खेली, जिसमें उन्‍होंने 4 चौके और दो छक्‍के जमाये. धौनी ने 88 गेंद का सामना किया.

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया क खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा के साथ अंजिक्य रहाणे ने पारी का आगाज किया, जबकि केएल राहुल और रविंदर जडेजा को अंतिम एकादश में नहीं चुना गया. ऑस्ट्रेलिया ने हिल्टन कार्टराइट को वनडे में पदार्पण का मौका दिया.

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्‍स स्टोइनिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल और एडम जाम्पा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें