21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हे मां! माताजी! …तो अब बंद होगा ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा”, जानें वजह…!

अगर आप सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन हैं, तो इसमें दया बेन की इस विस्मय भरी अभिव्यक्ति से जरूर परिचित होंगे. यह शो खतरे में है. हम इसकी वजह बताते हैं. सोनी सब टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने एक सीन की वजह से विवादों […]

अगर आप सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन हैं, तो इसमें दया बेन की इस विस्मय भरी अभिव्यक्ति से जरूर परिचित होंगे. यह शो खतरे में है. हम इसकी वजह बताते हैं.

सोनी सब टीवी का कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने एक सीन की वजह से विवादों में फंस गया है.विवाद भी कोई छोटा-मोटा नहीं, इतना गंभीर है कि इसकी वजह से पॉपुलर शो पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है.

खबरों की मानें, तो एक सीन की वजह से लोग शो के बैन कराने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में दिखाये गये इस शो के एक एपिसोड में गणपति पूजा के दौरान एककलाकारको सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के रूप में दिखाया गया.

यह सिखों की धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है. कोई भी इंसान गुरु के जीवित स्वरूप को धारण नहीं कर सकता. इसीबात को लेकर सिख समुदाय में जबरदस्त गुस्साहै.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पर ‘ईशनिंदक’ सीन दिखाने का आरोप लगाते हुए इस शो पर बैन लगाने की मांग की.

SGPC प्रमुख कृपाल सिंह बादुंगर ने इस बारे में कहा है कि शो ने सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के जीवित स्वरूप का चित्रण कर समुदाय को ठेस पहुंचायी और ऐसा करना सिख सिद्धांतों के खिलाफ है.

बादुंगर ने कहा, कोई भी अभिनेता या कोई भी चरित्र खुद की दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के साथ समानता नहीं कर सकता. यह गलती माफ करने लायक नहीं है.

हालांकि राहत की बात यह है कि इस मामले के पहुंचने की कोई खबर नहीं आयी है. गौरतलब है कि इससे पहले सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ‘पहरेदार पिया की’ पर भी बैन लग चुका है.

इस शो में एक 9 साल के बच्चे और 18 साल की लड़की की शादी और हनीमून के सीक्वेंस दिखाये गये थे. इसे लेकर कई लोगों ने एतराज जताया था. मामला कोर्ट पहुंचा, तो शो की टाइमिंग बदल दी गयी.

बाद में शो के खिलाफ एक ऑनलाइन पिटीशन दायर कीगयी.इसके बाद स्मृति ईरानी ने शो पर एक्शन लिया. बाद में तमाम विवादों से परेशान होकर शो के निर्माताओं ने खुद ही शो बंद कर दिया.

बहरहाल, बात करें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की तो 28 जुलाई, 2008 से प्रसारित हो रहा यह शो 9 सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इसने लंबे समय से टीआरपी के मामले में टॉप-10 में अपनी जगह बना रखी है.

शो के मुख्यकिरदार – तारक मेहता, जेठालाल, दया बेन, सोढ़ी, बबीता, अय्यर, डॉ हाथी, भिड़े मास्टर, टप्पू, गोली,अब्दुल दर्शकों के दिलो-दिमाग में रच-बस चुके हैं. अब देखना यह होता है कि आगे इस शो का क्या होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें