13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन के मामले में समझौता नहीं

हल्दिया : पार्टी का कोई कार्यकर्ता यदि अनुशासन भंग करता है, तो उसे पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी. यह स्पष्ट कर दिया है तृणमूल सांसद और पूर्व मेदिनीपुर जिला तृणमूल अध्यक्ष शिशिर अधिकारी ने. कांथी के देशप्राण ब्लॉक के धोबाबेड़्या अंचल में तृणमूल की राजनीतिक कार्यशाला में पहुंचे श्री अधिकारी ने अनुशासन के मामले […]

हल्दिया : पार्टी का कोई कार्यकर्ता यदि अनुशासन भंग करता है, तो उसे पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी. यह स्पष्ट कर दिया है तृणमूल सांसद और पूर्व मेदिनीपुर जिला तृणमूल अध्यक्ष शिशिर अधिकारी ने.
कांथी के देशप्राण ब्लॉक के धोबाबेड़्या अंचल में तृणमूल की राजनीतिक कार्यशाला में पहुंचे श्री अधिकारी ने अनुशासन के मामले में किसी प्रकार के समझौते से इनकार किया. उन्होंने कहा कि नेता या कार्यकर्ता यदि कोई गलत या दलविरोधी कार्य करता है, तो पार्टी उसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी. सभी को पार्टी का अनुशासन मानना होगा. अपराध करने पर कानून अपना काम करेगा. इस मामले में तृणमूल या माकपा का फर्क नहीं देखा जायेगा. पंचायत चुनाव के पहले पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि हर महीने ब्लॉक व अंचल स्तर में दो सभायें की जायेंगी. श्री अधिकारी ने एक बार फिर दो सभायें करने की बात को याद दिलायी.
उन्होंने कहा कि उनके लिए विकास ही सबसे बड़ा हथियार है. तृणमूल सरकार ने क्या-क्या विकास कार्य किये हैं, यह सबकुछ लोगों के सामने लाना होगा. पार्टी में गुटबाजी को हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर विधायक वनश्री माइती, देशप्राण पंचायत समिति के अध्यक्ष तरुण जाना, जिला तृणमूल महासचिव कनिष्क पंडा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें