7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉस मशीन से उर्वरक की होगी बिक्री

इफको की ओर से बिक्री केंद्रों को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए उपलब्ध कराये गये 80 लैपटॉप पटना : बिस्कोमान (बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लि.) के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह कहा कि सभी बिक्री केंद्रों को कंप्यूटराज्ड कराया जा रहा है. इफको की ओर से बिक्री केंद्रों के लिये 80 लैपटॉप उपलब्ध कराये गये […]

इफको की ओर से बिक्री केंद्रों को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए उपलब्ध कराये गये 80 लैपटॉप
पटना : बिस्कोमान (बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन लि.) के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह कहा कि सभी बिक्री केंद्रों को कंप्यूटराज्ड कराया जा रहा है. इफको की ओर से बिक्री केंद्रों के लिये 80 लैपटॉप उपलब्ध कराये गये हैं.
अगले दाे माह के अंदर बिस्कोमान के सभी बिक्री केंद्रों पर डिजिटल इंडिया के तहत पॉस मशीन से ही उर्वरक की बिक्री होगी. इसके लिये आधुनिक तकनीक से लैस कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उधर, जल्द ही बिस्कोमान बाजार में कई नये उत्पाद भी उतारेगी. इसमें चाय, रिफाइंड, दाल, मखाना एवं मसाला आदि शामिल है. इन चीजों बिक्री बिहार के बाजारों में उचित मूल्यों पर की जायेगी. शनिवार को शास्त्री नगर स्थित दीपनारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में बिस्कोमान की 29वीं सामान्य निकालय की वार्षिक अाम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न जिलों में बिस्कोमान के करीब 91 बिक्री केंद्र हैं. किसी भी केंद्र से किसान 295 रुपये प्रति बोरा की दर से नीम कोटेड यूरिया बीमायुक्त प्राप्त कर सकता है. डॉ सिंह ने कहा कि यह आसान काम नहीं था. मुनाफाखारों एवं कृषि विभाग के कई पदाधिकारियों का ऐसा गठजोड़ था, जिसे चाहकर भी सरकार तोड़ नहीं पाती. अब स्थिति बदल गई है. बिस्कोमान के केंद्रों के आसपास मुनाफाखोर कालाबाजारी नहीं कर पा रहे हैं.
आमसभा में बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, बहुराज्यीय भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, बिहार को-ऑपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष विनय कुमार शाही, अमर पांडेय, महेश राय, रामउदार चौधरी, नवीन कुमार, उमेश वर्मा, विधायक जितेंद्र कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें