Advertisement
गया : आतंकी तौसीफ की निशानदेही पर छापा, जानिए क्या हुआ हासिल
गया : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के राजेंद्र आश्रम से पिछले बुधवार को गिरफ्तार किये गये आतंकी तौसीफ व उसके दो साथियों को शुक्रवार की शाम रिमांड पर लिये जाने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. पूछताछ में तौसीफ से मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस […]
गया : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के राजेंद्र आश्रम से पिछले बुधवार को गिरफ्तार किये गये आतंकी तौसीफ व उसके दो साथियों को शुक्रवार की शाम रिमांड पर लिये जाने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
पूछताछ में तौसीफ से मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, पर वरीय अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. उनका कहना है कि छापेमारी चल रही है, निश्चित तौर पर बेहतर सफलता मिलेगी. पुलिस तौसीफ को साथ लेकर छापेमारी करने में जुटी है.
मध्य प्रदेश एटीएस के आने की सूचना : सूत्रों का कहना है कि तौसीफ से पूछताछ के लिए मध्य प्रदेश एटीएस की टीम भी गया आ रही है. एटीएस के अधिकारी भोपाल स्थित अपने मुख्यालय से गया के लिए चल चुके हैं. वह भी तौसीफ से पूछताछ करेंगे. जानकारी मिली है कि 2008 अहमदाबाद बम ब्लास्ट के बाद तौसीफ, भोपाल के अलावा अन्य शहरों में भी समय व्यतीत किया है. इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि वह मध्य प्रदेश के भोपाल व अन्य शहरों में भी ट्यूशन के बहाने अपनी पैठ मजबूत कर रहा था.
आतंकियों का स्लीपर सेल खंगाल रही पुलिस
पटना : आंतकी मो. तौसीफ और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य सुराग की तलाश कर रही है. इस बारे में पुलिस मुख्यालय के एडीजी आलोक राज ने शनिवार को कहा कि अब पुलिस इनके स्लीपर सेल और मॉड्यूल की तलाश में है. इन्हें पकड़ना बेहद जरूरी हो गया जिससे कि इनके पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement