10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद साहेब के बताये रास्ते पर चलना चाहिए

किशनगंज : खगड़ा हलीम चौक स्थित तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट मुख्यालय में पैगंबर मोहम्मद और उनके वंशज पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया गया़ सेमिनार शेख अब्दुल्लाह बिन सालेह अल राशिद अल हुमैद रिसर्च कासीम यूनिवर्सिटी साउदी अरब के सहयोग से आयोजित किया गया़ तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीउर्रहमान ने कहा कि […]

किशनगंज : खगड़ा हलीम चौक स्थित तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट मुख्यालय में पैगंबर मोहम्मद और उनके वंशज पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया गया़ सेमिनार शेख अब्दुल्लाह बिन सालेह अल राशिद अल हुमैद रिसर्च कासीम यूनिवर्सिटी साउदी अरब के सहयोग से आयोजित किया गया़ तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीउर्रहमान ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद पूरी दुनिया के इंसानों के लिए आदर्श है़ं उनके शांति, प्रेम व सौहार्द के संदेश को जन जन तक पहुंचाने की पहल की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद शांति के दूत थे़ उन्होंने हमेशा प्रेम, सद्भावना और आपसी सौहार्द की सीख दी है. आज इस सेमिनार का उद्देश्य उनके संदेश को जन जन तक पहुंचाना है़ इससे पूर्व किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने कहा कि हमें पैगम्बर साहेब के बताये राह पर चलना है. तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट का पैगंबर मोहम्मद के संदेश पर कार्यक्रम सराहनीय है़

अमन चैन के अध्यक्ष असलम अलगी ने कहा कि जिले में आयी बाढ़ के समय भी तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री व सहायता देने का उम्दा कार्य किया जो सराहनीय है़ इस मौके पर एनसीपीयूसी के निदेशक इरतेजा करीम, तौहीद एजुकेशनल के अध्यक्ष मतीउर्रहमान, सलमान बीन सालेह, डाॅ अब्दुल अजीज आदि कई गणमान्य सहित भारी संख्या में संस्था के छात्र-छात्राएं मौजूद थी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें