13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वीप मोड के भी 150 करोड़ सृजन के खाते में कर लिया था ट्रांसफर

भागलपुर : करोड़ों के सृजन घोटाले के आरोपित बैंक ऑफ बड़ौदा की भागलपुर शाखा के कई मामले प्रकाश में आये हैं. इन्हीं में से एक है-जिला भू-अर्जन कार्यालय, भागलपुर के बैंक खाता(1001010001443), जो बैंक ऑफ बड़ौदा में एक जुलाई 2014 को खोला गया था, उस खाते के स्वीप मोड के 150 करोड़ रुपये बड़ी चतुराई […]

भागलपुर : करोड़ों के सृजन घोटाले के आरोपित बैंक ऑफ बड़ौदा की भागलपुर शाखा के कई मामले प्रकाश में आये हैं. इन्हीं में से एक है-जिला भू-अर्जन कार्यालय, भागलपुर के बैंक खाता(1001010001443), जो बैंक ऑफ बड़ौदा में एक जुलाई 2014 को खोला गया था, उस खाते के स्वीप मोड के 150 करोड़ रुपये बड़ी चतुराई से सृजन के खाते में ट्रांसफर करा लिया गया था.

उस वक्त शाखा प्रबंधक एके सिंह थे, जो रिटायर हो चुके हैं और वर्तमान में जेल में हैं. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा सरकारी खाते के स्वीप मोड में रखने के लिए छह जनवरी 2015 को चेक संख्या 727002 से 150 करोड़ की राशि भेजी गयी थी. जिला प्रशासन की जांच में उक्त राशि को बैंक द्वारा सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड को अवैध रूप से ट्रांसफॉर्मर होने की पुष्टि की गयी है.

भू-अर्जन पदाधिकारी, भागलपुर से शाखा प्रबंधक को सृजन के खाते में राशि ट्रांसफर करने से संबंधित अनुरोध पत्र (पत्रांक 47, 06 जनवरी 2015) जिला प्रशासन को जो प्राप्त हुआ है, वह जिला-भू-अर्जन कार्यालय द्वारा निर्गत नहीं किया गया है. यह जांच में सामने आयी है. हालांकि, बैंक इस मामले की जांच कर रही है.

8.50 करोड़ पासबुक में इंट्री ट्रांजेक्शन रिपोर्ट में बैलेंस शून्य : बैंक ऑफ इंडिया की भागलपुर शाखा में खाता (10010100016114) को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भागलपुर के पदनाम से 12 सितंबर 2016 को खोला गया. इसमें चेक के माध्यम से बैंकर्स चेक जो जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के नाम से निर्गत हुआ आठ करोड़ 50 लाख 74 हजार 211 रुपये आठ पैसे जमा किया गया. इतनी राशि पासबुक में ब्याज सहित 10 जुलाई 2017 को आठ करोड़ 74 लाख 54 हजार 673 रुपये आठ पैसे का इंट्री है. लेकिन बैंक द्वारा सात अगस्त 2017 को जो ट्रांजेक्शन रिपोर्ट उपलब्ध कराया गया है, उसमें बैलेंस शून्य हो रहा है.
यह जांच में सामने आया है. जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट बताता है कि इस खाता से कोई भी चेक निर्गत नहीं है. इसके बावजूद राशि शून्य हो जाना समझ से परे हैं. स्पष्ट है कि पासबुक में राशि को अंकित कर कार्यालय को अंधेरे में रखा गया और सोची समझी रणनीति के तहत आपराधिक षड़यंत्र कर जमा राशि को अन्यंत्र ट्रांसफर कर दिया गया है. यही हाल इंडियन बैंक की भी है. इस बैंक के खाता(6477544592) को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भागलपुर के नाम से खोला गया. इस खाता में 19 लाख 22 हजार 412 रुपये 81 पैसे जमा किया गया. बैंक पासबुक में राशि की इंट्री है और ब्याज सहित 30 अप्रैल को 19 लाख 58 हजार 118 रुपये 81 पैसे दिखा गया गया है. लेकिन बैंक द्वारा इस खाता में लेनदेन शून्य बताया गया है.
-बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक में सरकारी खाते के पासबुक में इंट्री मगर, ट्रांजेक्शन रिपोर्ट में है बैलेंस शून्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें