13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों पर रहेगी नजर

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक साहिबगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शनिवार की संध्या छह बजे नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सदर बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि सोमवार को सदर एसडीओ कार्यालय में मुहर्रम व दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों के साथ […]

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

साहिबगंज : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शनिवार की संध्या छह बजे नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सदर बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि सोमवार को सदर एसडीओ कार्यालय में मुहर्रम व दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक होगी.
इसमें उन्होंने कमेटी के 10-10 वोलेंटियरों को साथ लाने को कहा. बैठक में नगर, मुफस्सिल व जिरवाबाड़ी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बीडीओ ने कहा कि दुर्गापूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस हो या फिर मुहर्रम जुलूस में गड़बड़ी फैलानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने तमाम लोगों से त्योहार खुशी से मनाने की गुजारिश की. वहीं थाना प्रभारी अनूप प्रसाद ने भी कड़े लहजे में कहा कि शरारतीतत्वों को प्रशासन नहीं बख्शेगी. उन्होंने समिति के सदस्यों का पूर्ण ब्योरा सौंपने का निर्देश दिया.
मौके पर सीओ रामनरेश सोनी, अनवर अली, वार्ड पार्षद आजाद हुसैन, मो यासीम खान, इकबाल, अनंत सिन्हा, रामजी ठाकुर, सुनील भरतिया, विनोद यादव, अवध सिंह सहित दुर्गा पूजा व मुहर्रम समिति के सदस्य उपस्थित थे. दूसरी ओर मुफस्सिल थाना में शनिवार को दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने की. इस मौके पर थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी लोगो से 10-10 लोगों की एक टीम बनाने की बात कही. जिरवाबाड़ी थाना में भी बीडीओ- सीओ की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मुहर्रम व दुर्गापूजा शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया.
मिर्जाचौकी प्रतिनिधि के अनुसार. थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी रामानुज वर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दुर्गापूजा व मुहर्रम शांति एवं सद्भावना के मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में समाजसेवी अशोक कुमार सिंह, मो शहादत नशकबंदी व बद्री भगत, अरुण कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर मो सनाउल्ला अंसारी, मो समरूद्दीन, मो आजाद, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें