धनबाद : चीरागोड़ा की रहने वाली एक महिला को जब उसके पति ने पीटा तो उसने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस बुला ली. धनबाद थाना की पुलिस बीस मिनट में महिला के घर पहुंच गयी और घरेलू हिंसा को रोक दिया. हालांकि पति-पत्नी ने शनिवार को थाना में आकर समझौता कर लिया. महिला ने बताया कि उसका पति हमेशा उसके साथ मारपीट करता है.
शुक्रवार की रात भी वह मारपीट कर रहा था. महिला ने 100 नंबर पर डायल कर अपने पति की हरकत बतायी. मामले की सूचना धनबाद थाना को मिलते ही उसने त्वरित कार्रवाई की. शहर में इस तरह का संभवत: यह पहला मामला है.