17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना एक हद तक सही हैं, लोगों ने बनाया बात का बतंगड़: वरुण धवन

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि हिंदी फिल्म जगत में भाई भतीजावाद को लेकर कंगना रनौत द्वारा शुरू की गयी बहस एक हद तक सही है लेकिन दूसरे लोगों ने उसकी बात का बतंगड़ बना दिया. इससे पहले इस साल ‘क्वीन’ फिल्म की अभिनेत्री ने फिल्मकार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद […]

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि हिंदी फिल्म जगत में भाई भतीजावाद को लेकर कंगना रनौत द्वारा शुरू की गयी बहस एक हद तक सही है लेकिन दूसरे लोगों ने उसकी बात का बतंगड़ बना दिया. इससे पहले इस साल ‘क्वीन’ फिल्म की अभिनेत्री ने फिल्मकार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में उन्हें भाई-भतीजावाद का झंडाबरदार बोला था. मामला तब और बढ़ गया जब हाल में एक पुरस्कार समारोह में करण, सैफ अली खान और वरुण ने कंगना पर तंज कसते हुए नेपोटिज्म रॉक्स यानि भाई भतीजावाद जिंदाबाद के नारे लगाए थे.

तीनों की सोशल मीडिया पर आलोचना की गयी जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी. कंगना द्वारा करण पर फिल्म सितारों के बच्चों को ही फिल्मों में लॉन्‍च करने के आरोप को लेकर वरुण ने कहा, उन्होंने (करण) अब तक किन्हें लांच किया है? वे सभी फिल्म सितारों के बच्चे हैं, क्यों? तब यह कोई आरोप नहीं है, यह सच्चाई ही है. उन्होंने कहा, वह (कंगना) जो भी कह रही हैं, वह एक हद तक सही है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे लगता है कि मामले को बहुत बढा चढाकर पेश किया गया. वह केवल एक बात रखना चाह रही थीं. वह इसे अपने तरीके से कहना चाह रही थीं लेकिन लोगों ने इसे बात का बतंगड बना दिया.’ वरुण एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि करण ने कई फिल्म सितारों के बच्चों को लॉन्‍च किया है लेकिन उन्होंने कई फिल्म निर्देशकों को भी लांच किया है जिनका फिल्म जगत में कोई संपर्क नहीं था.

वरुण ने कहा, करण ने गिप्पी भी बनायी थी जिसमें उन्होंने एक लडकी को लॉन्‍च किया था…. सिद्धार्थ (मल्होत्रा) भी फिल्म जगत से नहीं हैं. करण ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में वरुण और आलिया भट्ट के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्‍च किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें